जितनी smartphones की मांग और जौरात बढ़ रही है लोगों को उतनी ही अच्छी स्पीड के इंटरनेट की आवश्यकता भी होती है बिना इंटरनेट के स्मार्टफोन जैसे डिवाइस का ज्यादा कार्य नहीं होता है।

हाल ही में कई Telecom Companies ने unlimited Data या Data Calling Plans निकाले हैं जिनमे Jio, Airtel आदि के plans शामिल हैं।

अब इसी क्रम में व्यवसायों और घर में प्रयोग होने वाले internet में एक और नया Unlimited Data Plan सामने आया है, ACT Giga Promo लेकर आया है 2,999 रुपये वाला प्लान, यह नया plan 1000 Mbps की Speed से चलेगा Internet, 2999 रुपये के इस Plan से आपको 6 महीने तक का लाभ मिलेगा।

ACT घरों में और व्यवसायों हेतु high speed internet connection प्रदान करता है, यह Free Wi-Fi router समेत नवीनतम Broadband Connection और बिना किसी अतिरिक्त लागत के Netflix आदि की सुविधा प्रदान करता है।

क्या ACT का यह plan है बेहतर?

कीमत के लिहाज़ से देखा जाए तो ACT का यह plan काफी बेहतर और लाभदायक है, किन्तु OTT फायदे की बात करें तो JioFiber का 150 Mbps वाला इसमें बेहतर है। ACT के साथ Call करने के लिए Free fixed-line connection की मौजूदगी के अतिरिक्त अन्य चीजें दोनों connections के बीच बराबर रहती हैं।

जानिये Plan कहाँ पर उपलब्ध है?

भारत देश में ACT Fibernet ने अपने उपभोक्ताओं (customers) के लिए High-speed internet plan launch किया है, ACT GIGA Promo के तहत ये Plan Electric City Bangalore में customers के लिए Available है।

इस plan मूल्य 2,999 रुपये है और यह high speed internet समेत OTT apps का access और भी बहुत कुछ प्रदान करता है। ACT फाइबरनेट पहली कंपनी थी जिसने भारत में giga plan Launch किया था।

इस नए लाभदायक प्लान में प्रतिमाह 3300GB high speed डाटा दिया जाता है और Limit समाप्त होने के पश्चात इंटरनेट Speed कम होकर 5Mbps रह जाएगी। अन्य फायदों में Netflix Basic, Zee5, SonyLiv, Aha, Epic On और Hungama जैसी कई सारी OTT Apps access दिया जाता है, साथ ही इसमें एक माह का trial benefit भी प्रदान किया जाएगा।

ACT Giga Plan केवल एक माह के लिए ही बराबर ही फायदा देता है, यदि कोई ACT Giga प्लान खरीदने की सोच रहा है तो इस नए लॉन्च किए गए ट्रायल बेस पर इसका प्रयोग कर सकता है। कंपनी द्वारा इससे पूर्व भी एक प्लान पेश किया गया जिसमे 5,999 रुपये में ACT Giga के लिए 1Gbps की स्पीड दी जाती है।

ACT गीगा और ACT गीगा प्रोमो प्लान के अतिरिक्त internet provider company bangalore में 8 और प्लान जैसे ACT Swift, ACT Basic, ACT Rapid Plus, ACT Blaze, ACT Storm, ACT Storm Streaming, ACT Lightning और ACT Incredible दे रही है।

ACT Swift Plan का मूल्य 710 रुपये है, ACT Rapid Plus प्लान का मूल्य 985 रुपये है जिसमे 100 MBPS स्पीड के साथ 3.3 TB डाटा प्रदान किया जाता है। ACT Lightning प्लान की लागत 1,425 रुपये है और इसमें 400 Mbps की रफ़्तार के साथ 3.3TB डाटा दिया जाता है।

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *