Apple एक Luxury brand है और ये काफी प्रसिद्ध भी है आज के समय में लोग अपने स्टेटस को बेहतर दिखने के लिए इस महंगे और लक्ज़री ब्रांड का अधिक इस्तेमाल करते हैं। और हाल ही में Smartphone market asia में Apple ने Xiaomi को पीछे छोड़ दिया है।

Asia में 22 % से ज्यादा मार्केट शेयर के साथ Samsung Company पहले स्थान पर रही। इसके बाद एपल (17.15 प्रतिशत) और शाओमी (16.19 प्रतिशत) थी। asia में Apple का market share में बढ़ने का एक कारण कंपनी की मौजूदगी बढ़ना है।

Smartphone companies के लिए एशिया बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इस महाद्वीप के अंतर्गत दो बड़े स्मार्टफोन मार्केट भारत और चीन हैं। और एशिया एक ऐसा महाद्वीप है जहाँ पर स्मार्टफोन बेचने वाली कंपनियों की बड़ी संख्या है।

जानिए स्मार्टफोन मार्केट एशिया में कौन सी कंपनी किस स्थान पर है:

StatCounter के डाटा के अनुसार, फरवरी माह में Asia में Samsung कंपनी 22 % से भी ज्यादा के मार्केट शेयर के साथ पहले स्थान पर रही, जबकि एपल (17.15 %) और शाओमी (16.19 %) थी, जिससे Apple आप द्वितीय स्थान पर मार्केट शेयर के साथ है।

Samsung है मार्केट शेयर के मामले सबसे आगे:

देखा जाए तो Samsung की पूरे एशिया महाद्वीप में मौजूदगी है, और Company इस Reason में advertising पर काफी खर्च करती है। साथ ही Samsung कंपनी अपने स्मार्टफोन्स के launch के बाद डिस्काउंट के साथ कस्टमर्स को खींचने की कोशिश करती है, और यह अच्छा भी है।

आपको बता दें कि एशिया में Apple का मार्केट शेयर बढ़ने का बड़ा Reason कंपनी की मौजूदगी का बढ़ना हो सकता है। malaysia और Vietnam जैसे कई देशों में स्टूडेंट discount देने से एपल को अपना मार्केट शेयर और मजबूत करने में मदद मिल सकती है, जिससे वह अपने मार्केट शेयर में मजबूती ला सकती है।

Apple हेतु contract manufacturing करने वाली Company Foxconn ने भारत में एक नया प्लांट लगाने की युक्ति बनाई है, कर्नाटक की राजधानी Bangalore में airport के निकट बनने वाले इस प्लांट में आईफोन के पार्ट्स बनाए जाएंगे, और ये प्लांट लगभग 300 एकड़ की साइट पर होगा जिसमे की लगभग 70 करोड़ डॉलर का इनवेस्टमेंट किया जाना है।

Foxconn इसका प्लांट का प्रयोग अपने जल्द शुरू होने वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल बिजनेस के लिए कुछ पार्ट्स बनाने में भी कर सकती है। Apple और अन्य कई सारी अमेरिकी कंपनियां अपने Chinese suppliers पर कई देशों पर प्रोडक्शन के विकल्प खोजने का दबाव डाल रही हैं, जिनमे की भारत और वियतनाम शामिल हैं।

अमेरिका का इसके पीछे का उद्देश्य हो सकता है की इस प्लांट से चीन का विश्व में सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोड्यूसर होने का दर्जा छिन सकता है। यह नया प्लांट लगभग 300 एकड़ की साइट पर होगा साथ ही इसमें लगभग 70 करोड़ डॉलर तक का इनवेस्टमेंट किया जाएगा।

फॉक्सकॉन के पास चीन के Zhengzhou में आईफोन की असेंबलिंग प्लांट में दो लाख लोगों को रोजगार मिला हुआ है जो की संख्या प्रोडक्शन के पीक सीजन के दौरान बढ़ जाता है।

अभी मौजूद financial year में भारत से लगभग 10 अरब डॉलर का मोबाइल एक्सपोर्ट होने की संभावना है, आत्मनिर्भर योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा देश में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए बहुत सारे सेक्टर्स में production-linked incentive (PLI) स्कीम शुरू कर दी है।

Company Foxconn के इस प्लांट में एपल के स्मार्टफोन्स की असेंबलिंग होगी इसके अतिरिक्त Foxconn इस प्लांट का Use अपने जल्द शुरू होने वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल बिजनेस के लिए कुछ पार्ट्स बनाने में भी कर सकती है।

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *