विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति माने जाने वाले Bill Gates हल ही में भारत के डिजिटल पेमेंट सिस्टम के कायल हुए हैं, उनके द्वारा भारत देश को सबसे सस्ता 5G मार्केट बताया गया। UPI payments पिछले साल December में लगभग 12.82 लाख करोड़ रुपये के साथ रिकॉर्ड लेवल पर पहुंची थी।

क्यों कहा Bill Gates ने भारत के डिजिटल पेमेंट सिस्टम को आवश्यक?

भारत के डिजिटल पेमेंट सिस्टम को देखकर Bill Gates ने अन्य देशों में लागू करने की आवश्यकता बताई, 5G मार्केट के इस प्लेटफॉर्म पर UPI payments की दिसंबर में लगभग 782 करोड़ ट्रांजैक्शंस हुई थी।

Gates का कहना था की आने वाले समय भारत सबसे सस्ता 5G market होगा, नई दिल्ली में आयोजित एक सेशन में G20 की अध्यक्षता के तहत Bill Gates द्वारा भारत देश में digital पहचान हेतु इस्तेमाल किये जाने वाले आधार, भारत के payment infrastructure और बड़ी मात्रा में लोगों को banking system में लाने के लिए हुई कोशिशों पर बात की।

Bill Gates का कहना था कि-

“भारत ने विशेषतौर पर आइडेंटिटी सिस्टम के साथ डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर की शुरुआत की थी। इसके साथ ही फाइनेंशियल एक्सेस और पेमेंट को एक विश्वसनीय तरीके से जोड़ा गया है। इसका इस्तेमाल कई सेक्टर्स में हो रहा है।”

साथ ही Bill Gates ने बताया कि Covid महामारी के चलते कोरोनाकाल ने विश्वभर में आपात की स्थिति हेतु भुगतान के लिए पेमेंट सिस्टम को महत्व दिया गया।

Bill Gates ने ये भी कहा कि-

“किसी अन्य देश ने इतना बड़ा प्लेटफॉर्म नहीं बनाया। आधार के तौर पर पहचान के साथ महामारी के दौरान राहत पहुंचाने में भारत आगे रहा था। अन्य देशों के लिए भारत एक उदाहरण बन सकता है। मैं चाहूंगा कि विशेषतौर पर विकासशील देशों सहित सभी देश इन सिस्टम को लागू करें।”

देश के Competitive Private Market, में कम कॉस्ट वाली कनेक्टिविटी की भी गेट्स द्वारा खूब तारीफ़ की गयी। उनके अनुसार भारत के पास एक काफी अच्छा digital network और Smartphones का उपयोग करने वालों की बड़ी संख्या है, और साथ ही अपने Phone के साथ भी ट्रांजेक्शन का आरम्भ है।

बीते माह भारत और Singapore द्वारा UPI (unified payment interface) Network को सिंगापुर के PayNow से जोड़ा था। इसका फायदा ये हुआ कि दोनों देशों में लोग तेज, सुविधाजनक और कम कॉस्ट में अपने मोबाइल Apps के माध्यम से fund transfer कर सकेंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि UPI एक रियल-टाइम पेमेंट सिस्टम है जिसके द्वारा एक बैंक से दूसरे में transactions की जा सकती हैं जो की मोबाइल के जरिए होती हैं और अभी यह सिस्टम बहुत तेजी से बढ़ रहा है।

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *