BoAt Company या फिर Brand का नाम तो सभी ने सुना ही होगा ये एक डिजिटल-फर्स्ट उपभोक्ता उत्पाद कंपनी है, जिसकी स्थापना वर्ष 2013 में हुई थी। इसका नेतृत्व इसके प्रमुख ब्रांड “boAt” द्वारा किया जाता है। जिसे 2014 में लॉन्च किया गया था। हाल ही में BoAt के द्वारा एक नहीं Smartwatch Boat Wave Flex Connect को launch किया गया है।

आपको बता दें कि BoAt एक भारत-आधारित उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड है जो 2015 में स्थापित किया गया था जो Earphones, Headphone Stereo, Travel Charger और प्रीमियम रग्ड केबल आदि का व्यापार करता है। क्या आप भी Boat Wave Flex Connect Smartwatch के बारे में जानने के इच्छुक हैं तो इस लेख को पूरा पढ़िए।

क्या हैं Boat Wave Flex Connect स्मार्टवॉच के Features:

इस स्मार्टवॉच की ख़ास बातों में से एक ये है की यह स्मार्टवॉच आपको bluetooth calling की सुविधा उपलब्ध कराएगी साथ ही इसमें 10 दिन बैटरी बैकअप भी शामिल है। 1500 रूपये की कीमत में आपको आजकल क्या मिलेगा इसमें बड़ा display होने की जानकारी भी सामने आयी है।

Boat की इस नयी Smartwatch में metallic design दिया गया है और display का आकार भी 1.83 इंच स्क्वायर है जो की बड़े आकर में जोड़ा जाता है। साथ ही साथ इस नयी घड़ी में 550 nits की brightness दी गई है।

बीते काफी समय से Boat affordable price में भरपूर features वाली smartwatch launch कर रही है, और इसके चलते अब कंपनी ने एक और नयी स्मार्टवॉच launch की है जो की लेटेस्ट पेशकश Wave Flex Connect Smartwatch के रूप में की है।इस Watch में चकदार display, कई सारे health tracking Features (Heart rate sensor, sleep tracker, SpO2 monitor and stress tracker) और ब्लूटूथ कॉलिंग आदि शामिल है।

इसमें 100 से ज्यादा वॉचफेस मिलते हैं, यही नहीं इस नयी Smartwatch में कई सारे Sports Mode भी आपको मिलेंगे, धूल और पानी से बचाव के लिए इसे IP68 रेटिंग दी गई है। इसके अंतर्गत एक उपयोगी फीचर गूगल असिस्टेंट और सिरी का सपोर्ट भी है।

मूल्य और उपलब्धता:

Smartwatch Boat Wave Flex Connect को कंपनी द्वारा मात्र 1,499 रुपये के मूल्य में लॉन्च किया है। आप इस Smartwatch को Boat Comapny की Official Site से खरीद सकते हैं साथ ही आपकी सुविधा हेतु वियरेबल को खरीद के लिए फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध करवाया गया है। आपको इस Smartwatch में Active Black, Cherry Blossom और Deep Blue Colours Options मिलेंगे।

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *