आपको बता दें की हाल ही में BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) उपभोक्ताओं के लिए लेकर आया है एक नए Unlimited Data Calling की सुविधा उसने इस मामले में Jio को भी पीछे कर दिया है।

आपको बता दें कि Jio के 395 रुपये वाले prepaid plan में Unlimited Calling की सुविधा दी जाती है, और BSNL के इस प्लान में कुल 6GB high speed data दिया जाता है। सरकार के स्वामित्व वाली telecom company सबसे affordable प्रीपेड प्लान की पेशकश करती है।

अब महंगे नेटवर्क से मिलेगा छुटकारा:

अगर आप अपने कीमती Network से परेशान हो गए हैं, और ऐसे महंगे Networks से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो BSNL आपके लिए लेकर आया है कम खर्च में हर महीने का recharge Plan अब आपको 400 रुपये से भी कम खर्च में मिलेगा हर महीने के रिचार्ज करवाने के बवाल से छुटकारा।

397 रुपये से BSNL के इस Plan की शुरुआत होती है, BSNL की कम लागत वाले इस प्लान में 400 रुपये से भी कम कीमत में 150 दिनों की वैधता के साथ कॉलिंग और डाटा का फायदा देता है। BSNL के इस prepaid Plan का मुकाबला बाजार में मौजूदा giant telecom company Jio के 400 रुपये से कम दाम में आने वाले प्रीपेड प्लान से किया जा रहा है।

कौन देता है ज्यादा फायदे:

BSNL का 397 रुपये वाले प्लान में रोजाना 2GB डाटा दिया जाता है, Voice Calling में लोकल और STD अनलिमिटेड कॉल्स मिलती हैं। इस प्लान में High Speed Data Limit पूरी होने के बाद इंटरनेट स्पीड 40 kbps तक कम हो जाती है। SMS की बात की जाए तो इसमें प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं।

अन्य लाभ की बात की जाए तो इस प्लान में 30 दिनों के लिए Lokdhun कंटेंट और PRBT फ्री मिलती है, समस्त freebies सिर्फ 30 दिनों के लिए है जबकि प्लान की वैधता 150 दिनों तक है।

दूसरी ओर Jio के 395 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में Unlimited Calling की सुविधा दी जाती है। बात अगर data benefits कि की जाए तो इस प्लान में कुल 6GB हाई स्पीड डाटा दिया जाता है जिसकी डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64 Kbps तक कम हो जाती है।

SMS में कुल 1000 SMS प्रदान किए जाते हैं, अन्य लाभों की बात की जाए तो इस प्लान में Jio ऐप्स का free access प्रदान किया जाता है, साथ ही इस प्लान में 84 दिनों की वैधता मिलती है।

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *