इन दिनों किसी भी प्रकार की कंपनियों को अपने प्रॉफिट और बिज़नेस की राह पर आप एक दूसरे से आगे जाते हुए देख रहे होंगे कुछ दिनों पूर्व ही टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने सबसे ज्यादा कस्टमर्स जोड़े थे जबकि BSNL और Vodafone Idea (VIL) में 2.8 लाख की गिरावट दर्ज की गई थी।

और शायद अब इसके चलते BSNL (Bharat Sanchar Nigam Limited) अपने लाभ के लिए नया मार्ग अपना रही है। हाल ही में optical, broadband और data networking products company जो की भारत आधारित एक कंपनी है उसे BSNL द्वारा 696 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया गया है।

BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने यह order Tejas Networks (तेजस नेटवर्क) को system upgrade करने हेतु दिया है।

Telecommunications service providers हेतु wireless networking products का Design और manufacturing करने वाली Tejas Networks comapny के पास 75 से भी ज्यादा देशों में Customers हैं।

Tata Group की Company Tejas Networks को BSNL से 696 करोड़ रूपये का order मिला है। यह ऑर्डर BSNL के देश भर में IP-MPLS based access and aggregation network को upgrade करने के लिए है।

अन्य कम्पनियों से भी Tejas Networks करती है व्यापार:

Telecommunications सेक्टर के अतिरिक्त Tejas Networks Defense से जुड़ी कंपनियों के साथ भी व्यापार करती है। BSNL से मिले contract के मुताबिक, Tejas Networks अपने Next Generation Access and Aggregation Routers की ‘TJ1400’ Series के 13,000 से अधिक Routers की Supply और installation करेगी।

Tejas Networks अपने इस contract के 18 माह में पूरा होने की सम्भावना है। Company के Managing director और CEO, Sanjay Nayak का कहना था कि –

“हम इस कॉन्ट्रैक्ट को हासिल कर खुश हैं। यह हमारी कंपनी के लिए अभी तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है। हम एक बेहतर और मजबूत IP/MPLS नेटवर्क बनाने के लिए BSNL के साथ पार्टनरशिप कर रहे हैं। इससे BSNL के बढ़ते डेटा ट्रैफिक की जरूरत पूरी करने में आसानी होगी। इससे हमें हमारे कैरियर राउटिंग प्रोडक्ट्स को इंस्टॉल करने का एक उत्कृष्ट मौका मिला है।”

BSNL की करीब एक लाख 4G sites लगाने के लिए बिड पर मंत्रियों का समूह (GoM) सोच विचार कर रहा है। और इसके लिए purchase Order देने के 18-24 महीनों के अंतर्गत पूरे देश में कंपनी 4G Services शुरू करेगी।

इसके उपरांत BSNL की योजना 5G सर्विसेज शुरू करने की है। Communications minister Ashwini Vaishnaw ने बताया कि महाराष्ट्र और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के साथ संपूर्ण देश में BSNL की 4G सर्विसेज परचेज ऑर्डर देने के 18-24 महीनों में शुरू होंगी, और इसके बाद ही कंपनी 5G सर्विसेज शुरू होंगी।

केंद्र सरकार द्वारा BSNL हेतु 600 MHz, 3300 MHz और 26 GHz बैंड्स में spectrum reserve रखा है, जिसका प्रयोग 5G Services उपलब्ध कराने हेतु किया जाएगा। पिछले साल अगस्त माह में कई टेलीकॉम कंपनियों को spectrum allocation Letter जारी किए थे , साथ ही उनसे देश में 5G Services को पेश करने की तैयारी करने के लिए कहा था।

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *