Nokia कंपनी मोबाइल फ़ोन की एक जानी- मानी और पुरानी कंपनी है, और हाल ही में इस company दवरा एक नया और सस्ता स्मार्टफोन Nokia G22, पेश किया गया है जिसमे आपको 5050mAh बैटरी, 4GB रैम, और 50MP का कैमरा इत्यादि मिलेगा इस फ़ोन के बारे में अधिक जानकारी हेतु आप निचे लिखे लेख को पढ़ सकते हैं।
यदि बात अगर Nokia G22 Smartphone के स्पेसिफिकेशंस की करें तो फोन में आपको 6.52 इंच का display मिलेगा जिसके अंतर्गत HD + resolution देखने को मिलता है। इस फ़ोन के launch में खास बात ये है कि इस फ़ोन की कंपनी Nokia द्वारा इसे रिपेयरिंग के वादे के साथ पेश किया है।
फ़ोन का refresh Rate 90Hz दिया है, इस स्मार्टफोन की Safety के लिए कंपनी ने इसमें Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन दिया है। आगे वाले भाग में ये फ़ोन 8 megapixel camera से लैस होकर आता है जिससे आप अपने सेल्फी के शौक को आनद के साथ पूरा करेंगे।
क्या है Nokia G22 की कीमत, और इसे कैसे उपलब्ध कर सकते हैं?
Nokia के नए और सस्ते smartphone का मूल्य 130 यूरो (लगभग 11 हजार रुपये) है। आपको ये फ़ोन इस समय में तीन कलरों में उपलब्ध होगा जिनमें चारकोल, ग्रीन और पिंक शामिल है। Nokia company का कहना है की फ़ोन यूरोप में खरीद के लिए Available है।
जानिये Nokia G22 के features के बारे में:
इसमें 6.52 इंच डिस्प्ले दिया गया है, साथ ही डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए यह स्मार्टफोन गोरिल्ला ग्लास 3 की सेफ्टी के साथ आपके लिए उपलब्ध है। processing की बात हो तो फोन में Unisoc T606 चिपसेट दिया गया है। साथ ही Starage capacity की बात हो तो 4GB की रैम और 64GB स्टोरेज इसमें दी गई है।
Starage में 128 GB का Option भी ब्रैंड ने दिया है, इसमें Android 12 का सपोर्ट है और कंपनी द्वारा 2 साल तक OS updates व 3 साल तक security updates देने का वादा किया है।
अब बात अगर photography के लिए हो तो Nokia के इस नए सस्ते फ़ोन में 50MP का मेन कैमरा है। 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है और इसका 3rd camera 2 megapixel का depth sensor है। लड़कियों को ज्यादातर सेल्फी लेने का शौक होता है जिसके लिए फ़ोन फ्रंट साइड से 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा को सपोर्ट करता है।
Security के लिए इसके Side में mount fingerprint scanner की सुविधा मौजूद है, बैटरी अगर हम देखें तो डिवाइस में 5,050mAh की बड़ी बैटरी की सुविधा है जिसे 20W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल जाता है।