Mobile World Congress 2023 में कई नए नए डिज़ाइन वाले फोन और सारे Technical items पेश किये जाते हैं और इस बार के MWC 2023 में TCL के बेहतरीन स्मार्टफोन launch हुए जिनमे 40 XL, TCL 40 XE 5G, TCL 40 X 5G और TCL 406 स्मार्टफोन शामिल हैं लॉन्च, TCL का सबसे सस्ता 4G फोन TCL 406 भी हुआ पेश।
अभी के समय में TCL 406 Smartphone कीमत की जानकारी नहीं है, किन्तु जानकारी के मुताबिक यह पता चला है कि यह कंपनी के स्मार्टफोन portfolio में Android 13 के साथ आने वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन है।
जनवरी 2023 में हुए CES (Consumer Electronics Show) में TCL Company द्वारा 40 R 5G, TCL 40 SE और TCL 408 स्मार्टफोन को पेश किया गया था और ये तीनों Smartphone Budget segment में आते है, और अब हाल ही में स्पेन के barcelona में चल रहे Mobile World Congress 2023 में TCL ने अपने नए स्मार्टफोन्स 40 XL, TCL 40 XE 5G, TCL 40 X 5G और TCL 406 आदि को पेश किया और यह स्मार्टफोन्स भी Budget segment में आते हैं।
आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें की TCL 406 TCL 40 सीरीज का ही एक स्मार्टफोन है, और TCL 40 सीरीज के फ़ोन का प्रारंभिक मूल्य 149 अमेरिकी डॉलर (लगभग 12 हजार रुपये) है।
क्या हैं TCL 40 XL, 40 XE 5G, और 40 X 5G स्मार्टफोन के price
यदि हम TCL के नए लांच स्मार्टफोन्स के मूल्य की बात करें तो TCL 40 XL की कीमत $149 (लगभग 12,000 रुपये) है, वहीं 40 XE 5G का मूल्य $169 अमेरिकी डॉलर (लगभग 14,000 रुपये) और 40 X 5G की कीमत 199 अमेरिकी डॉलर (लगभग 16,500 रुपये) है।
TCL के Smartphones के Specifications
हर नए smartphone में कोई न कोई नए Features तो होते ही हैं और बात TCL के नवीनतम लॉन्च स्मार्टफोन्स की हो तो इसमें भी आपको कई नए फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे जैसे की TCL 40 XL में 6.75-इंच का HD+Display आपको मिलेगा।
साथ ही ये फ़ोन MediaTek Helio G37 चिपसेट पर कार्य करता है। और इसकी Storage Capacity देखी जाए तो वह है 4GB रैम और 128GB साथ ही इसकी स्टोरेज में वृद्धि के लिए microSD slot की सुविधा इस फ़ोन में मिलती है।
Photography की बात जहाँ आती है तो फिर हम कैमरा को कैसे भूल सकते हैं TCL 40 XL के फ़ोन में 5-megapixel का front Camera आपको मिलेगा इसमें rear camera setup 50-megapixel का primary कैमरा और अन्य कैमरों में 2-मेगापिक्सल के सेंसर शामिल है।
TCL 40 XE 5G में 6.56-इंच साइज का display मिलेगा, जो कि सपोर्ट करता है 90Hz रिफ्रेश रेट को। इइस फ़ोन में MediaTek Dimensity 700 processor भी आपको जिसे 4GB रैम और 64GB Storage के साथ जोड़ा गया है। साथ ही इसमें triple rear camera setup है और फ्रंट में 8-मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया गया है।
फ़ोन के किनारे में fingerprint scanner की सुविधा भी आपको मिलेगी और ये फ़ोन 5,000mAh बैटरी से भरपूर है।
और अब बात करते हैं TCL 40 X 5G फ़ोन की तो इसमें आपको मिलेगा 6.56-इंच HD+ display, जो कि सपोर्ट करता है 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट को, ये फ़ोन लैस है MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर से जिसे की जोड़ा गया है 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ, TCL 40 XE 5G की तरह ही इसमें 5,000mAh की बैटरी क्षमता की है और इसमें triple rear camera setup है और फ्रंट में 8-मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया गया है।
TCL 406 के बारे में अधिक जानकारी नहीं प्राप्त हुयी है किन्तु इसमें आपको 6.6-इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। और साथ ही ये फ़ोन Android 13 से लैस आता है। photography के माले में इसके अंतर्गत 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और इसके साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है। इसमें एक नयी सुविधा स्टीरियो स्पीकर्स भी हैं।