ChatGPT जो कि एक तरह का चैटबॉट है जिससे आपके कई तरह के सवालों का लिखित और लगभग सटीक जवाब मिल जाता है। ये Catbot आप की पर्सनल समस्याओं पर भी सलाह दे सकता है। उदाहरण के तौर पर यदि आप किसी भोज्य पदार्थ की कोई रेसिपी इससे सवाल में पूछेंगे तो यह उसे सरल रूप से समझायेगा और उसी समय याय उस रेसिपी के लिए न्य वर्शन भी क्रीट कर सकता है एक प्रकार से या कंटेंट को बनाने में मदद का है।

हाल ही में ChatGPT को टेक्नोलॉजी में सबसे अग्रिम देश चीन में बैन कर दिया गया है। चीन के द्वारा वहां की समस्त टेक कंपनियों को उनके प्लेटफॉर्म पर चैटजीपीटी सर्विसेज मुहैया करवाने के लिए बैन कर दिया गया है।

ChatGPT की Services को बन करने का कारण चीन की मीडिया ने बताया है की अमेरिका बेस्ड ChatGPT चीन के बारे में सही जानकारी नहीं फैला रहा है, वह चीन के बारे में गलत imformation को फैला रहा है। और चीन के बारे में गलत सूचना फैलाना उस देश की एकता के लिए खतरा बन सकता है।

इसको देखते हुए चीन देश ने वहां की समस्त टेक कंपनियों को किसी भी तरह से चैटजीपीटी सर्विसेज उपलब्ध करवाने से प्रतिबंधित कर दिया गया है, और इस ChatGPT सर्विसेज को बैन करने की वजह उन्होंने चीन देश की एकता और सुरक्षा को होने वाला खतरा बताया है।

Forbes की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि रेगुलेटर्स द्वारा चीन की सभी कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि वह चीन में ChatGPT सीधे तौर पर या किसी थर्ड पार्टी के माध्यम से भी मुहैया नहीं कराएं।

चीन WeChat की पेरेंट कंपनी Tencent और Alibaba का एफिलिएट ग्रुप Ant Group को भी इसमें शामिल हैं, और इन दूसरे Web Platforms की तरह अब ChatGPT को भी चीन के फायरवॉल के माध्यम से ब्लॉक कर दिया गया है।

ChatGPT की सर्विसेज को बैन करने के अतिरिक्त भी अन्य आदेश दिए गए:

पूर्व में ChatGPT की सर्विसेज कुछ यूजर्स को WeChat पर थर्ड पार्टी ऐप्स के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती थीं, किन्तु Tencent ने उसे भी हटा लिया है, और यह भी आदेश दिया गया है की अगर कोई भी टेक कंपनी यदि अपना स्वयं का चैटबॉट या फिर इससे जुड़ी कोई भी सर्विस लॉन्च करने जा रही है, जो की AI पर आधारित है, तो सबसे पहले company को रेगुलेटर्स से इसके लिए क्लियरेंस लेना होगा।

चीन के रेगुलेटर्स का कहना और मानना यह है कि ChatGPT American Government को उसका प्रॉपगंडा फैलाने में सहायता कर रहा है, और उनके द्वारा स्वार्थ निहित उद्देश्य के लिए इट Chatbot सर्विस को इस्तेमाल कर रही है।

हाल ही में AI ChatGPT द्वारा कुछ विवादित लोगों की एक लिस्ट बनाई गई थी इसके लिए भी अब विवाद खड़ा हो गया है। उन्होंने अपने विवादित लोगों की में कुछ बड़ी हस्तियों जैसे Elon Musk, Vladimir Putinऔर चीन के President Xi Jinping को भी शामिल किया था और ChatGPTद्वारा कम्यूनिस्ट पार्टी को भी नकारात्मक Rating दी गई थी।

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *