Smartphone बनाने वाली Chinese Company Doogee की तरफ से एक नया स्मार्टफोन पेश किया गया है जिसका नाम है Doogee S100 ये एक rugged smartphone है, जिसमे की MediaTek Helio G99 चिपसेट कंपनी द्वारा दिया गया है। इसका Refresh Rate 120Hz है।
साथ ही Doogee S100 स्मार्टफोनको MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन प्राप्त है। Device में बड़ा Display दिया गया है। Company द्वारा और कौन-कौन से खास फीचर्स इसमें दिए गए हैं,इसकी कीमत क्या है ये सब हम आपको इस पोस्ट द्वारा बता रहे हैं।
नए Doogee S100 स्मार्टफोन का मूल्य और उपलब्धता:
आप इस स्मार्टफोन को 85,510 रुपये की कीमत में प्राप्त कर सकते हैं, यह आपको AliExpress पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसके अतिरिक्त आप इसे DoogeeMall के जरिये भी खरीद सकते हैं, इस फ़ोन की Sale 20 मार्च से 26 मार्च तक होने की खबर सामने आयी है।
Smartphone Specifications
Doogee S100 Smartphone में Doogee कंपनी द्वारा एक नया खास फीचर e-Sim के रूप में दिया है, इसके साथ ही इसमें Helio G99 प्रोसेसर का Use किया गया है। फ़ोन में 6.58 इंच का FHD+ IPS Display शामिल है। स्मार्टफोन डिवाइस में आपको 12 GB तक की RAM प्राप्त होगी।
कंपनी द्वारा RAM के लिए दवा किया गया है कि किसी भी रग्ड स्मार्टफोन के लिए 12 GB RAM बहुत अधिक होती है, और यदि स्टोरेज की बात करें तो इस फ़ोन में 256 GB का 2.2 UFS Storage मिलता है और इसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।
Device में 10,800 mAh की Battery है, जिसके साथ 66 W तक की Fast चार्जिंग भी कंपनी ने दी है। कंपनी के अनुसार इसकी बैटरी 55 घंटे का कॉल टाइम, 17.5 घंटे की स्ट्रीमिंग और 43 घंटे का Music प्लेबैक टाइम प्रदान कर सकती है।
क्योंकि यह rugged smartphone है तो कंपनी ने इसे MIL-STD-810H certification दिया है इसका फायदा यह है कि कठिन से कठिन हालातों में भी फ़ोन खराब नहीं हो सकता है। इसमें IP68 और IP69K रेटिंग भी दी गई है।
कैमरा में भी हैं कई सारे Feature:
यदि बात इसकी Photography की हो तो इसमें triple camera setup मिलता है जिसका Main Lens 108MP का है। साथ ही इसमें 20MP के नाइट विजन कि सेंसर सुविधा उपलब्ध है। फोन में 16MP का ultrawide lens भी शामिल है, और सेल्फी, वीडियो कॉलिंग आदि हेतु इसके फ्रंट में 32 megapixels का sensor प्रदान किया है।