कुछ दिनों पूर्व ही Realme GT Neo5 SE Smartphone के लांच होने की खबर सामने आयी थी, और अब इसका ब्लैक एडिशन सामने आया है इसके बारे पूरी तरह से खुलासा किया गया है। Realme की ओर से हाल ही में लॉन्च किया गया Realme GT Neo5 SE को, कई खासियतों से है भरपूर।
इस फ़ोन को कुछ समय पूर्व Mobile World Congress (MWC 2023) में पेश किया गया था। Realme GT Neo 5 SE, Realme GT Neo 5 का सस्ता Version है जो हाल ही में launch हो चूका है, इसकी कुछ डिटेल्स China की Social Media Site पर सामने आयी थी।
इस सस्ते version का डिजाइन रेगुलर Realme GT Neo के जैसा ही होगा।मात्र इसके RGB LED lights वाले आकर्षण को कंपनी द्वारा हटाए जाने की खबर पहले सामने आयी थी। अब जब यह खुद लांच हो ही गया है तो आइये जाने हैं इसके तमाम specifications और Features के बारे में।
Realmne Company द्वारा कुछ समय पूर्व ही Realme GT Neo 5 को भी लांच किया गया था और अब यह अपने सस्ते version का भी खुलासा कर चूका है।
कैसा है Realme GT Neo5 SE ब्लैक एडिशन:
Realme GT Neo5 SE ब्लैक एडिशन का हाल ही में खुलासा हुआ है इसमें Snapdragon 7+ Gen 2 और triple rear camera होने की खबर सामने आयी है साथ ही इसमें आपको 6.74 इंच की Display मिलेगी, और इस Smartphone में आपको octa core processor मिलेगा।
Realme जो कि एक चीनी स्मार्टफोन दिग्गज है, और इसके द्वारा Weibo पर अपने नए version Realme GT Neo5 SE Black Edition का स्पष्टीकरण कर दिया गया है।
इस स्मार्टफोन में 5500mAh तक की बैटरी के साथ 64 megapixels का rear camera दिया गया है। इस फ़ोन का मॉडल नंबर “RMX3700” AnTuTu बेंचमार्क स्कोर पहले ही लीक हो गया था। यह स्मार्टफोन 2nd generation Qualcomm Snapdragon 7+ flagship chip से लैस होने की सम्भावना की जा रही है।
Feature और स्पेसिफिकेशंस:
Realme के नवीनतम version Realme GT Neo5 SE Black Edition में 2772×1240 की स्क्रीन रेजोल्यूशन Dispaly दी गई है और साथ ही ये एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड काम करता है।
फोन में storage Capacity की बात करें तो इसमें आपको 16GB रैम और 1GB स्टोरेज मिलेगी। इसका AnTuTu स्कोर 1,009,127 के करीब है, इसमें CPU की स्कोरिंग 255,246, MEM की स्कोरिंग 212,180, GPU की स्कोरिंग 360,306 और इसकी UX स्कोरिंग 181,395 है।
इस नवीनतम फोन के performance की बात की जाए तो इसका performance MediaTek Dimensity 9000 के जैसा प्रतीत होता है, जिस performance को अब तक का सबसे पावरफुल performance माना गया है।
Realme Company के वाइस प्रेसिडेंट, Global Marketing Director और चीन के President Xu Qi द्वारा nd generation Qualcomm Snapdragon 7+ flagship chip की एक फोटो भी शेयर की गयी है।
इसमें Tianma T7+ वाली 1.5K 144Hz flexible OLED Display आपको मिलेगी जिसका डिज़ाइन central punch hole जैसा होगा। 5500mAh की बैटरी से लैस यह स्मार्टफोन आपको 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट देगा।
स्पेसिफिकेशंस में Realme GT Neo5 SE में 6.74 इंच की डिस्प्ले, प्रोसेसर में ऑक्टा कोर प्रोसेसर और कैमरा सेटअप में 64 megapixels का पहला रियर कैमरा, 8 megapixels का 2nd कैमरा और 2 megapixels का 3rd कैमरा मिलेगा।
साथ ही स्मार्टफोन के आगे की साइड में आपको 16 megapixels का सेल्फी कैमरा मिलेगा। स्मार्टफोन में 16GB RAM और 1TB की स्टोरेज हो सकती है।