विश्वभर में लोकप्रिय iPhone की manufacturing में भारत की हिस्सेदारी जल्दी ही बढ़ने की उम्मीद की जा रही है जिसमे की Apple की पार्टनर Foxconn लगाएगी फैक्टरी, आपको बता दें की भारत में Foxconn कंपनी के बड़े investments में एक Plant start हो रहा है जिससे की लगभग 1 लाख लोगों को रोजगार मिल सकता है।
यह नवीनतम प्लांट रोजगार का एक अच्छा माध्यम हो सकता है। जानकारी के मुताबिक़ आपको बता दें की फॉक्सकॉन के पास चीन के Zhengzhou में iPhone की Assembling का एक बड़ा प्लांट है।
भारत के Bangalore में बनेगा Foxconn का नया प्लांट
Bloomberg जो की business, data और markets news की खबर रखती है, उनको इस योजना के विषय में खबर पाने वाले कुछ सूत्रों ने बताया कि Foxconn का एक नवीनतम प्लांट कर्नाटक की राजधानी Bangalore में airport के निकट बनेगा।
कर्नाटक की राजधानी Bangalore में airport के निकट बनने वाले इस प्लांट में आईफोन के पार्ट्स बनाए जाएंगे, और ये प्लांट लगभग 300 एकड़ की साइट पर होगा जिसमे की लगभग 70 करोड़ डॉलर का इनवेस्टमेंट किया जाना है।
Foxconn इसका प्लांट का प्रयोग अपने जल्द शुरू होने वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल बिजनेस के लिए कुछ पार्ट्स बनाने में भी कर सकती है। Apple और अन्य कई सारी अमेरिकी कंपनियां अपने Chinese suppliers पर कई देशों पर प्रोडक्शन के विकल्प खोजने का दबाव डाल रही हैं, जिनमे की भारत और वियतनाम शामिल हैं।
अमेरिका का इसके पीछे का उद्देश्य हो सकता है की इस प्लांट से चीन का विश्व में सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोड्यूसर होने का दर्जा छिन सकता है।
फॉक्सकॉन के पास चीन के Zhengzhou में आईफोन की असेंबलिंग प्लांट में दो लाख लोगों को रोजगार मिला हुआ है जो की संख्या प्रोडक्शन के पीक सीजन के दौरान बढ़ जाता है।
अभी मौजूद financial year में भारत से लगभग 10 अरब डॉलर का मोबाइल एक्सपोर्ट होने की संभावना है, आत्मनिर्भर योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा देश में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए बहुत सारे सेक्टर्स में production-linked incentive (PLI) स्कीम शुरू कर दी है।
इस स्कीम का लक्ष्य है कि देश में मैन्युफैक्चरिंग को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी को बढ़ाना, इनवेस्टमेंट प्राप्त करना, अपना एक्सपोर्ट बढ़ाना और इम्पोर्ट पर निर्भरता को घटाना है।
Communications minister Ashwini Vaishnaw द्वारा संवाददाताओं को क्या बताया गया:
“आगामी वर्षों में देश में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग और टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग तेजी से बढ़ेगी।”
Ashwini Vaishnaw ने यह भी कहा कि Apple ने बाईट डेढ़ साल में देश में लगभग एक लाख रोजगारों को उपलब्ध कराया है, जिससे की अब 99 प्रतिशत कंपोनेंट्स देश में बन रहे हैं।