क्या आपको पता है की दुनिया के सबसे पसंदीदा ott Platorm Netflix द्वारा दुनिया के कई हिस्सों में अपने Subscription प्लानों की कीमतों में कटौती कर दी गई है, Netflix की सेवाएं किसी भी प्रकार के वीडियो या स्ट्रीमिंग मीडिया को संदर्भित करती हैं जो दर्शकों को सीधे इंटरनेट के माध्यम से मीडिया भेजकर फिल्मों या टीवी शो तक पहुंच प्रदान करती हैं।

इसी मंडी के चलते Netflix द्वारा भी यह दाम घटाने का कदम बढ़ाया गया है, जो कि Netflix की आमदनी में आ रही कमी को रोकने और उसके subscribers की संख्या की वृद्धि हेतु उठाया गया है यह बताया जा रहा है।

विश्व में मंदी की चिंता के चलते Netflix आजमा रहा है यह रणनीति:

ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Netflix ने अपने सब्सक्रिप्शन प्लान के रेट घटा दिए हैं। पिछले कुछ महीनों से विश्व में मंदी धीरे-धीरे पैर पसार रही है जिसका असर दुनिया की लगभग सभी बड़ी कंपनियों की आमदनी पर पड़ा है। नेटफ्लिक्स का यह कदम भी कंपनी की आमदनी में आ रही गिरावट को रोकने और सब्सक्राइबर्स की संख्या को बढ़ाने के लिए उठाया गया बताया जा रहा है।

नेटफ्लिक्स द्वारा कई देशों में अपने सब्सक्रिप्शन दाम की कटौती करने की खबर सामने आयी है, Wall Street Journal की रिपोर्ट अनुसार सब्सक्रिप्शन के दाम घटने वाले areas में middle east, Africa का कुछ हिस्सा, latin america और Asia शामिल हैं।

Asia जैसे महाद्वीप के अंतर्गत नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन सस्ता होने वाले देशों में मलेशिया, इंडोनेशिया थाईलैंड और फिलिपींस का नाम शामिल है। हाल ही में Netflix की Company के Shares में भी 5 प्रतिशत की गिरावट देखि गयी।

आपको बता दें की बीते वर्ष से तमाम स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स में प्रतिस्पर्धा भी अधिक बढ़ गयी है, कोविड जैसी महामारी के पश्चात् वीडियो स्ट्रीमिंग इंडस्ट्री में आयी बढ़ोत्तरी अब धीरे धीरे कम हो रहा है।

दूसरी ओर बढ़ रही मंदी की चिंता के चलते अपने खर्चों में भी कटौती कर रहे हैं, जिसका परिणाम यह हो रहा है की कंपनियों को कस्टमर्स को जोड़े रख पाना कठिन होता चला जा रहा है। सभी कंपनियां अपनी रणनीति पर विचार विमर्श कर रही हैं।

Netflix द्वारा की गयी subscription के दामों की कटौती को भी इस रणनीति का हिस्सा कहा जा रहा है, और यह भी सुनने में आया है कि कंपनी द्वारा कई देशों में सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतें आधी तक कर दी हैं।

Password sharing में भी लग सकती है रोक:

Netflix की Services विश्व के लगभग 190 देशों में मौजूद हैं, कंपनी द्वारा पासवर्ड शेयरिंग पर भी रोक लगाना शुरू करने का प्लान शुरू कर दिया है, password शेयर करने से कंपनी को नुक्सान होता है, 2022 की अंतिम तिमाही में कंपनी द्वारा करीब 76 लाख सब्सक्राइबर्स जोड़े थे। इस दौरान प्रति Membership औसत आमदनी में कंपनी को हानि हुई थी।

अब कंपनी ने सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतों में कटौती की तो पुष्टि कर दी है, भारत देश में अभी इसके सब्सक्रिप्शन के दामों की कटौती की जानकारी सामने नहीं आयी है यह सम्भावना है की जल्द ही भारत में भी Netflix के sbscription के दामों में कमी आ सकती है।

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *