जैसे जैसे digital development में तेजी आ रही है वैसे ही दुनिया में कई सारे उपकरण बनने में भी वृद्धि हो रही है लोग electronic devices और Technical devices के दीवाने हो रहे हैं। हाल ही में एक नयी Fire-Boltt Eterno Smartwatch Launch हुई है, इस Smartwatch में मिलेगी आपको 5 दिन की बैटरी लाइफ, HD display, और IP68 रेटिंग

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Fire-Boltt Eterno Smartwatch Voice Assistance Support आती है। इसका फायदा और सबसे ख़ास बात ये है कि आप इसे voice command के माध्यम से भी Use कर सकते हैं, इसके अंतर्गत आपको 280mAh की Battery मिल सकती है।

प्रत्येक Fireboltt Device अभूतपूर्व Technique के साथ आता है। सबसे विघटनकारी सुविधाओं और सटीक इंजीनियरिंग के साथ बना होता है, Fireboltt Device में अब एक नया डिवाइस जुड़ गया है क्योंकि Fire-Boltt द्वारा भारत देश में Fire-Boltt Eterno Affordable Smartwatch को लांच किया है।

यह नयी स्मार्टवॉच 2000 रुपये से नीचे के सेग्मेंट में पेश की गयी है जिससे ये काफी aggressive pricing segment बन गया है, Fire-Boltt Eterno को कंपनी ने कई तरह के colour variants में लांच किया है, इसमें 1.99 इंच का डिस्प्ले भी है। इस Smartwatch को IP68 certification भी दिया गया है।

क्या है Fire-Boltt Eterno Smartwatch का मूल्य और उपलब्धता:

इस Smartwatch को Comapny द्वारा भारत में 1,999 रुपये में लॉन्च किया है, आपको इस Watch में Blue, Black, Silver Green, Black Silver और Gold Pink Colour Options मिलेंगे। wearable को आप FireBoltt कंपनी की Official Website के अतिरिक्त Amazon से भी खरीद सकते हैं।

Specifications और Features

बात अगर smartwatch FireBoltt Eterno के Features की हो तो इसमें 1.99 इंच का Display मिलेगा वो भी 500 nits की पीक brightness के साथ, ये नवीनतम smartwatch square dial के साथ आती है जो कि HD resolution को Support करती है।

इसके अतिरिक्त Watch में हार्ट रेट, SpO2, और स्लीप ट्रैकर जाइए Health Monitoring Features भी शामिल हैं, साथ ही इसमें आपको 120 से भी अधिक sports mode की सुविधा मिल सकती है। built-in mic और bluetooth calling हेतु इसमें स्पीकर भी आपको मिलेगा।

कंपनी के मुताबिक, इस smartwatch को single charge में 5 दिन तक उपयोग में लाया जा सकता है साथ ही इसमें कुछ बिल्ट इन गेम्स भी Users को मिल जाते हैं। पानी और धूल में खराब होने से बचाव हेतु IP68 सर्टिफिकेशन भी इसमें दिया गया है।

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *