भारत में लॉन्च हुए Nothing Ear 2 Earphones, जानिए इसके बारे में: आये दिन कई सारे Electronic और Technical Devices मार्किट में Launch होते रहते हैं, क्योंकि देश digital होते जा रहा है।
इसके चलते भारत में नथिंग ईयरफोन्स भी launch हो गए हैं, Nothing Ear 2 ANC, 2.5W fast charging और 36 घंटे प्लेबैक के साथ एक नवीनतम पेशकश है।
Nothing Ear 2 में London स्थित कंपनी Nothing (Nothing Technology Limited) Company द्वारा कई अपग्रेड किए हैं। लेकिन Design देखें तो ये भी transparent dual chamber के साथ आते हैं।
Nothing Technology Limited द्वारा अपने latest audio wearable Nothing Ear 2 को Launch किया है। इस segment में Nothing कंपनी का2nd product है।
जिसे Nothing Ear 1 Product के successor के रूप में लॉन्च किया। आपकी जानकारी के लिए बता दें की ये true wireless earphones हैं जो की पुराने मॉडल के मुकाबले में कई upgrades के साथ आते हैं।
इनमें 40dB तक Active Noise Cancellation, Bluetooth 5.3 और LHDC 5.0 codec का Support आपको मिलेगी। इसके अतिरिक्त इनमें IP54 रेटिंग कंपनी द्वारा दी गयी है, इसका फायदा यह है कि यह ना तो गर्मी के समय में पसीने से खराब होंगे और ना ही पानी से ख़राब होंगे।
Nothing Ear 2 का मूल्य:
Nothing Ear 2 को भारत देश में 9,999 रुपये की कीमत में Launch किया गया है। जबकि, America में इन Earphones का मूल्य 149 Doller (लगभग 12 हजार रुपये) बताई गई है। Nothing Ear 1 को July 2021 में 5,999 रुपये के मूल्य में launch किया गया था।
Europe के Markets में आप Nothing Ear 2 को EUR 129 (भारतीय Currency लगभग 11,500) रुपये में खरीद सकते हैं। भारत में इन Earphones की Sale 28 March, से शुरू होनी है। Wearable को Online Shopping Site Flipkart और Myntra के साथ अन्य Offline Stores से भी खरीदा जा सकेगा।
Specifications, and Features:
Nothing Ear 2 में 11.6mm के Driver मिलते हैं साथ ही इसमें 3 AI Supported Microphone दिए गए हैं। इनमें 48dB तक Active Noise Cancellation दिया है। Conectivity के लिए इनमें Blututh 5.3 के साथ AAC, SBC और नए LHDC 5.0 कोडेक का Support भी दिया गया है।
इनमें Swift Pair Feature और प्रत्येक Ear Peace में 33mAh बैटरी दी गयी है और Charging Case में इसमें आपको 485mAh बैटरी मिलेगी इस earphones में Google Fast Pair का सपोर्ट भी आपको मिलेगा। इसका डाइमेंशन 29.4x 21.5×23.5mm और वजन 4.5 ग्राम है।