हाल ही में यह बात सामने आयी है कि OnePlus Nord 3 के 5,000mAh बैटरी के साथ आ सकता है, जो 80W rapid charging support करेगी। जबकि पुरानी लीक में यह दावा किया गया था कि इसमें 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा किन्तु यह सत्य नहीं है।

कहा जा रहा है की OnePlus Nord 3 जल्द लॉन्च होने वाला है, अभी तक इसकी लांच डेट और Specifications के लिए Company शांत है, किन्तु कुछ समय से लगातार आने वाली इसकी अफवाहों ने इस डिवाइस को लेकर कई अहम सूचनाएं दी हैं।

अब इस device के लिए एक नयी रिपोर्ट भी सामने आयी है जिसमे, OnePlus Nord 3 के कई स्पेसिफिकेशन्स को लीक किए जाने का दावा किया गया है।

अभी तक इस भोने की अफवाहों की माने तो ये upcoming oneplus smartphone MediaTek Dimensity 9000 SoC के साथ आएगा जो की बना हो सकता है 4nm process पर इसके अतिरिक्त ये भी कहा जा रहा है कि स्मार्टफोन में 16GB तक रैम होगी।

OnePlus Nord 3 की पुरानी लीक नयी खबर के बिलकुल विपरीत हैं:

किन्तु अभी हाल ही में जो लीक सामने आयी है वो पुरानी लीक के बिलकुल विपरीत है, MySmartPrice की एक रिपोर्ट के अनुसार, OnePlus Nord 3 स्मार्टफोन में 6.72-इंच का फुल HD+ AMOLED display होने की उम्मीद की जा रही है, जो लैस होगा 120Hz refresh rate से।

display के ये पुराने स्पेसिफिकेशन्स हालिया लीक्स से मेल खाते हैं, किन्तु यहां processor की जानकारी पिछले लीक्स से एकदम विपरीत है, जहां दावा किया गया था कि Smartphone MediaTek Dimensity के साथ आएगा पर हाल ही की रिपोर्टके अनुसार OnePlus Nord 3 में Qualcomm का Snapdragon 782G processor मिलेगा।

साथ ही हाल ही में आये latest leak में दावा किया गया है कि OnePlus Nord 3 Smartphone 8GB/12GB रैम और 128GB/256GB storage के साथ अलग-अलग configuration मेंआ सकता है। आप बात photography की हो तो Camera को कैसे भूल सकते हैं इस फ़ोन का Camera पुरानी अफवाहों और लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसात 50MP + 8MP + 2MP कैमरा का ही होने की उम्मीद है।

फ्रंट में आपको इसमें 16MP सेल्फी कैमरा मिलेगा जबकि इसके विपरीत पुरानी लीक में दावा किया गया था कि स्मार्टफोन 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ आएगा।

नयी रिपोर्ट्स में स्मार्टफोन के 5,000mAh बैटरी के साथ आने की बात कही जा रही है, जो 80W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट करेगी। फिलहाल कंपनी द्वारा OnePlus Nord 3 Smartphone को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन यह कहा जा रहा है कि OnePlus Nord 3 Smartphone इस वर्ष जुलाई में लॉन्च हो सकता है।

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *