लॉन्च से पहले लीक हुयी OnePlus Nord CE 3 Lite की Details: एक premium Chinese consumer electronics manufacturer Company “OnePlus” द्वारा उसके आगामी Smartphone OnePlus Nord CE 3 Lite की जानकारी लीक होने की खबर सामने आयी है।
इस Smartphone में 8GB रैम, 108MP कैमरा, 5000mAh बैटरी समेत सभी स्पेक्स की Details हाल ही में लीक हो गयी हैं। टिप्स्टर द्वारा इस नए पेश होने वाले फ़ोन के Camera Specifications भी उजागर किये गए हैं जिसके अनुसार आपको इस स्मार्टफोन में 108MP का f/1.8 aperture वाला main Camera भी आपको देखने को मिलेगा।
OnePlus Nord CE 3 Lite स्मार्टफोन के launch में अभी कुछ समय बचा है, किन्तु लगातार इसके स्पेसिफिकेशंस और Features लीक्स में समक्ष आ रहे हैं।
इस स्मार्टफोन को कंपनी भारत में दिनांक 4 अप्रैल को लॉन्च करने वाली है। OnePlus कंपनी द्वारा इस फ़ोन के कई सारे पोस्टर भी teas किये गए हैं, किन्तु इसके specifications के अधिकतर खुलासे ब्रैंड द्वारा अभी तक नहीं किये गए हैं।
इसी दौरान, एक टिप्स्टर (नियमित रूप से इंटरनेट साइटों या विशेष सट्टेबाजी के स्थानों पर जानकारी देने वाले) द्वारा इसके सभी स्पेसिफिकेशंस को लेकर हाल ही में बड़ा अपडेट दिया है। जो इस प्रकार है:
OnePlus India में अपनी कंपनी का popular upcoming smartphone OnePlus Nord CE 3 Lite को 4 अप्रैल के दिन एक दूसरे Smartphone OnePlus Nord Buds 2 के साथ ही पेश करने वाली है किन्तु उससे पहले ही एक जाने माने टिप्स्टर सुधांशु अम्भोरे (@ Sudhanshu1414) द्वारा इस upcoming Smartphone के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा कर दिया गया है।
जैसा की आप ऊपर लगी Twitter Post में leak हुयी जानकारी को देख सकते हैं, इस नए स्मार्टफोन में Android 13 आधारित OxygenOS 13 out of the box देखे जाने की सम्भावना है।
यह Deatails हुयी हैं leak:
साथ ही आपको आगामी दिनों में पेश होने वाले इस फ़ोन में 1,800 x 2,400 pixel resolution वाला LCD Display भी मिल सकता है, नए फ़ोन के Snapdragon 695 5G SoC सहित आने की जानकारी भी मिली है जिसमें 8GB RAM और 128GB Storage की Pairing देखि जा सकती है।
Camra स्पेसिफिकेशंस को भी इस टिप्स्टर @ Sudhanshu1414 ने उजागर किया है। जिसके अनुसार, इसमें आपक मेन कैमरा दिखेगा 108MP का f/1.8 अपर्चर का। इसके साथ में 2 megapixels का macro sensor और depth sensor भी सपोर्ट में मिलेगा।
Photography की बात की जा रही है तो Selfie camera को कैसे भूल सकते हैं इस डिवाइस में सेल्फी के लिए 16 megapixels का फ्रंट कैमरा मिलने की सम्भावना है। OnePlus Nord CE 3 Lite Smartphone में 5000mAh की बैटरी होगी साथी ही इस बैटरी से इसमें आपको 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग देखने को मिल सकती है।
टिप्स्टर द्वारा फोन के Dimension, आकार 165.5 x 76 x 8.3 mm, वजन 195 ग्राम और connectivity options के लिए इसमें Bluetooth 5.1, Wi-Fi, GPS, NFC, और USB Type-C पोर्ट भी बता दिए गए है।
लेकिन अभी इसका आधिकारिक खुलासा होना शेष है। इस फ़ोन के color variants की जानकारी कंपनी ने पहले ही tease कर दी है जिसमे आपको लेमन कलर वेरिएंट देखने को मिला होगा।