हाल ही में जानी मानी और प्रचलित Smartphone Company Oppo का एक नया Smartphone Oppo Find X6 Pro अपनी 5000mAh बैटरी और Dimesnity 9200 SoC के साथ TENAA पर नजर आया, इस phone के बारे में ऐसा कहा जा रहा है की Oppo Find X6 Pro फोन Oppo Find X5 (फोटो) में के सक्सेसर के रूप में लॉन्च होगा।

इस फ़ोन में 50MP का main camera हो सकता है, साथ ही इसमें एक अल्ट्रावाइड सेंसर और मैक्रो शूटर भी देखने को मिल सकता है। नवीनतम Smartphone Oppo Find X6 Pro, Oppo की कैमरा ओरिएंटिड स्मार्टफोन सीरीज का ही एक फ़ोन है जो जल्द ही दस्तक देने के लिए तैयार है।

जानिये कैसा हो सकता है Oppo Find X6 Pro Smartphone?

हाल ही में Oppo की camera oriented smartphone series से जुड़े एक मॉडल को कथित तौर पर certification site TENAA पर देखा गया। इस फ़ोन में Dimension Chipset की सम्भावना की जा रही है। यह फ़ोन जल्द ही लांच होने की बायत इसीलिए कही जा रही है क्योंकि इसके मॉडल नम्बर का खुलासा भी listing में किया गया है।

आइये आपको बताएं की Oppo का Upcoming smartphone कैसा है, Oppo Find X6 सीरीज के लॉन्च में अब बहुत काम समय बचा है, mysmartprice की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस फ़ोन की listing में यह सामने आया है की इसमें डाइमेंसिटी का फ्लैगशिप चिपसेट देखने को मिल सकता है, इसके आलावा इस फ़ोन का मॉडल नम्बर PHS110 है।

Photography की अगर बात करें तो इस फ़ोन में triple camera setup होने की सम्भावना है साथ ही आप इसमें MediaTek Dimesnity 9200 चिपसेट देख सकते हैं, जो की 4nm fabrication process पर बना है।

यह नया Smartphone Quad HD Plus resolution वाले Display के साथ आने की उम्मीद की जा रही है, आप इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट भी देख सकते हैं। इस फ़ोन में Security सुविधा की बात अगर करें तो इसके लिए fingerprint scanner मिल सकता है, जो की डिस्प्ले के अंडर आ सकता है।

Camera 50MP इसमें आपको मिल सकता है, जिसके साथ आपको Ultrawide sensor and macro shooter भी देखने के लिए मिल सकता है। phone का Selfie Camera 31MP का बताया गया है। हालांकि अभी Oppo द्वारा इस फ़ोन के लिए कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है, पर वह जल्द ही इसकी घोषणा कर सकती है।

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *