Realme जल्द ही कर सकती है Flip और foldable स्मार्टफोन्स लॉन्च: Foldable Smartphones रखने के शौक़ीन लोगों के लिए अब Realme कंपनी भी अपने नए Flip और foldable स्मार्टफोन्स लॉन्च लांच कर सकती है।
Realme Chinese smartphone Company जल्दी ही Flip और foldable स्मार्टफोन्स को launch करने की तैयारी में है, जिसका मुकाबला Korean कंपनी Samsung से होगा। आपको बता दें की अब premium smartphone category के अंतर्गत देखा जाए तो इस समय में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की लोकप्रियता बढ़ते जा रही है।
इस साल बढ़ सकती है Foldable smartphones की global shipments:
Foldable smartphones की global shipments इस साल बढ़कर करीब 1.85 crore units पर पहुंच सकती हैं, पिछले वर्ष Foldable smartphones की global shipments आंकड़ा 1.28 crore units का था।
Chinese स्मार्टफोन कंपनी Realme जल्द ही अपने फ्लिप और फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर सकती है, जिसका कारण है प्रीमियम स्मार्टफोन कैटेगरी में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की लोकप्रियता का बढ़ना। आपको बता दें कि फ्लिप और फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के इस segment में Samsung, Vivo, Tecno, Oppo, और Xiaomi जैसे जाने माने ब्रांड पहले से मौजूद हैं।
Realme के Flip और foldable Smartphones के लिए लोगों से पूछी पसंद:
स्मार्टफोन कंपनी Realme के vice president Madhav Sheth के द्वारा Twitter पर कंपनी के फोल्डेबल स्मार्टफोन के लिए लोगों से उनकी पसंद के बारे में पूछा गया। Madhav Sheth ने कंपनी के आने वाले अगले product के तौर पर फ्लिप या फोल्डेबल स्मार्टफोन के option को चुनने को कहा है।
साथ ही Realme के vice president Madhav Sheth ने यह भी इशारा दिया कि कंपनी इनमें से एक या दोनों पर कार्य कर रही है, Realme ने इससे पूर्व कभी कोई फोल्डेबल फोन लॉन्च नहीं किया है।
अभी फिलहाल Realme ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन की कोई specifications नहीं बताई हैं, किन्तु Realme की सहयोगी फर्म OnePlus ने हाल ही में अपने एक फोल्डेबल स्मार्टफोन का टीजर शेयर किया था, जिसे कि OnePlus द्वारा इस वर्ष की तीसरी तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है।
Foldable Smartphones के बाज़ार में Samsung का प्रथम स्थान है, इस Korean कंपनी ने हाल ही में अपने सेगमेंट में Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 लॉन्च किए थे। foldable display technology में सुधार हेतु और इन smartphones की बढ़ती मांग के चलते कुछ अन्य कंपनियां भी इस सेगमेंट में स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं।
इस वर्ष ग्लोबल शिपमेंट्स के बढ़ने की संभावना है मार्केट रिसर्च फर्म Trendforce की रिपोर्ट यह बताया गया था कि इस सेगमेंट में सैमसंग कंपनी की हिस्सेदारी पिछले वर्ष लगभग 82 प्रतिशत की थी, फोल्डेबल स्मार्टफोन के बाज़ार में फ्लिप और फोल्ड Devices शामिल हैं।