गीकबेंच पर नजर आया है Realme का Realme GT 3 240W स्मार्टफोन कंपनी द्वारा MWC (Mobile World Congress) 2023 के दौरान Global Market में 28 फरवरी को Realme GT 3 240W की पेशकश की जायेगी। अभी तक इस फ़ोन के डिजाइन और 240W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के अतिरिक्त किसी और फीचर या स्पेसिफिकेशंस की कोई जानकारी नहीं मिली थी।
किन्तु हाल ही में इसे गीकबेंच साइट पर देखा गया जहाँ पर इसके अन्य स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हुआ है। Realme का Realme RMX3709 लेबल वाला एक फोन हाल ही में गीकबेंच पर देखा गया और इसके साथ ही ये इंडोनेशिया के TKDN, यूरोप के EEC और ब्लूटूथ SIG जैसे अन्य प्लेटफॉर्म पर भी नजर आया है।
इस फ़ोन को Realme GT 3 240W मॉनीकर के साथ थाईलैंड के NBTC डाटाबेस पर भी देखा गया। साथ ही इस फ़ोन की गीकबेंच लिस्टिंग से यह साफ़-साफ़ पता चलता है कि इसमें 3.00GHz क्वालकॉम चिपसेट को दिया गया है, यह एकदम Snapdragon 8 Gen 1 जैसा लग रहा है।
क्या हैं Realme GT 3 240W स्मार्टफोन के Features?
इसके मॉडल को देखकर ये लगता है कि यह समान Clock Speed के साथ Snapdragon 8 Plus Gen 1 का underclocked वर्जन हो सकता है। जिसका अर्थ यह है की Realme GT 3 240W, Realme GT Neo 5 240W के rebranded version की भांति ही आ सकता है, और इसे शुरूआती समय में चीन में लांच किया जाएगा।
इस फ़ोन के बारे में यह जानकारी भी चलती है कि इसमें 16GB RAM दी गई है। यह Android 13 के System पर कार्य करता है, साथ ही इसने गीकबेंच 5 के सिंगल-कोर टेस्टिंग में 1265 स्कोर और मल्टी-कोर टेस्टिंग में 3885 स्कोर किया। इसके अन्य specification Neo 5 के जैसे हो सकते हैं।
इस फ़ोन में 6.74 इंच की OLED 1.5K Display होने की भी उम्मीद की जा रही है, जबकि इसकी स्टोरेज कैपेसिटी की बात हो तो वह LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज हो सकती है और इसका Refresh रेट 144Hz है।
अब बात अगर फोटोग्राफी की की जाए तो कैमरा सेटअप के लिए इस फ़ोन में 16 Megapixle का Front Camera मिलेगा। इसके साथ ही फ्रंट में 50 Megapixle का First कैमरा, 8 Megapixle का 2nd कैमरा और 2 मेगापिक्सल का 3rd Camera मिलेगा।