कुछ दिनों पूर्व ही Realme GT Neo5 SE Smartphone के लांच होने की खबर सामने आयी थी, और अब इसका ब्लैक एडिशन सामने आया है इसके बारे पूरी तरह से खुलासा किया गया है। Realme की ओर से हाल ही में लॉन्च किया गया Realme GT Neo5 SE को, कई खासियतों से है भरपूर।
इस फ़ोन को कुछ समय पूर्व Mobile World Congress (MWC 2023) में पेश किया गया था। Realme GT Neo 5 SE, Realme GT Neo 5 का सस्ता Version है। Realme GT Neo 5 जो हाल ही में launch हो चूका है, इसकी कुछ डिटेल्स China की Social Media Site पर सामने आयी थी।
नया लॉन्च होने वाले Smartphone Realme GT Neo 5 SE की खासियत यह है कि single charge में यह पूरे 2 दिन चलेगा इसमें 5500mAh की बैटरी आपको मिलेगी, 100W fast charging के साथ phone 3 April को होगा Launch.
Realme की Comapany द्वारा Realme GT Neo 5 SE SmartPhone में बड़ी बैटरी देने के साथ ही इसमें 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने वाला है। साथ ही इसे Weight में भी हल्का रखने की भी कोशिश की है। हाल ही में यह खबर सामने आ रही है कि 3 अप्रैल को यह स्मार्टफोन लांच होने जा रहा है।
Company की तरफ से यह नए flagship killer phone के रूप में लॉन्च किया जा रहा है। Phone के कई specifications leeks में समक्ष आ चुके हैं। किन्तु इसकी बैटरी को लेकर अब एक बड़ा खुलासा कंपनी की ओर से किया गया है।
Realme GT Neo 5 SE की Battery पर किया गया है ख़ास focus:
Realme GT Neo 5 SE की battery capacity पर कंपनी ने खास ध्यान दिया है। सामान्यतौर पर आपको इस समय में लॉंन्च होने वाले स्मार्टफोन्स में अधिकतर 5000mAh की बैटरी मिलती है , जो की फ़ोन्स के लिए बड़ी मानी जाती है किन्तु यह फोन 5500mAh बैटरी के साथ आने वाला है।
इस फ़ोन में आने वाली बड़ी battery के बारे में कंपनी के एक प्रेजेंटेटिव की तरफ से दावा किया गया है कि इसकी बैटरी आपको 48 घंटे का बैकअप दे सकती है। जिसका अर्थ है कि यह फोन सिंगल चार्ज में पूरे 2 दिन का बैकअप दे सकता है। Chinese Company Realme के CEO Chase Xu द्वारा यह पोस्ट Weibo पर शेयर किया गया है।
Specifications:
इसके लिए कंपनी द्वारा इस device में खास 3 black magic techniques का प्रयोग किया है और परिणाम स्वरुप ये खूबियां फोन में संभव हो पाई हैं। आपकी जानकारी हेतु बता दें की फोन में SUPERVOOC ‘S’ चार्जिंग तकनीक का USe हुआ है।
इसमें लगी silicon chip के कारण इसकी बैटरी पावर आसपास के वातावरण में बर्बाद नहीं होती है। साथ ही, कंपनी ने इसमें AI आधारित स्मार्ट पावर मैनेजमेंट फीचर दिया है जिससे यह कम खपत में ज्यादा लम्बे समय तक बैकअप दे पाता है।
इस फ़ोन के launch होने की खबर से पूर्व कंपनी की तरफ से फोन के कई specifications भी कंफर्म किए जा चुके हैं। Realme Company के वाइस प्रेसिडेंट, Global Marketing Director और चीन के President Xu Qi द्वारा nd generation Qualcomm Snapdragon 7+ flagship chip की एक फोटो भी शेयर की गयी थी।
इसमें Tianma T7+ वाली 1.5K 144Hz flexible OLED Display आपको मिलेगी जिसका डिज़ाइन central punch hole जैसा होगा। 5500mAh की बैटरी से लैस यह स्मार्टफोन आपको 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट देगा।
स्पेसिफिकेशंस में Realme GT Neo5 SE में 6.74 इंच की Display, processor में ऑक्टा कोर प्रोसेसर और कैमरा सेटअप में 64 megapixels का पहला रियर कैमरा, 8 megapixels का 2nd कैमरा और 2 megapixels का 3rd कैमरा मिलेगा।
साथ ही स्मार्टफोन के आगे की साइड में आपको 16 megapixels का सेल्फी कैमरा मिलेगा। स्मार्टफोन में 16GB RAM और 1TB की स्टोरेज हो सकती है।