Realme की ओर से हाल ही में लॉन्च किया गया Realme GT Neo 5 को, कई खासियतों से है भरपूर: क्या आपको पता है की स्मार्टफोन की एक famous company Realme ने हाल ही में Realme GT Neo 5 नाम का नया smartphone लांच किया है जिसमे की ख़ास फीचर उसकी चार्जिंग स्पीड है यह फ़ोन 240W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।

साथ ही साथ Realme कंपनी द्वारा उनके एक और नए स्मार्टफोन Realme GT 3 को लॉन्च करने की तैयारी भी जोर-शोर में है, और इस फ़ोन को Mobile World Congress (MWC 2023) में पेश किये जाने की बात कही जा रही है।

Realme GT Neo 5 का नया और सस्ता Version भी लांच होने की तैयारी:

अगर आप Realme GT Neo 5 की जगह पर यदि ऐसे ही फ़ोन का सस्ता वर्सिओं खरीदने की सोच रहे हैं तो, Realme GT Neo 5 SE की लॉन्च की खबर आपके लिया महत्वपूर्ण है। Realme Company अब Realme GT Neo 5 का सस्ता Version लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।

कथित तौर पर Realme द्वारा Realme GT Neo 5 के इस नए सस्ते Version को Realme GT Neo 5 SE के नाम से लॉन्च कर सकती है, और इसके कुछ डिटेल्स भी China की Social Media Site पर सामने आने की जानकारी मिली है।

टिप्स्टर Digital Chat Station द्वारा Realme GT Neo 5 SE के Display, resolution, Design के बारे में कुछ आवश्यक जानकारी दी है। Tipster के मुताबिक, इस सस्ते version का डिजाइन रेगुलर Realme GT Neo के जैसा ही होगा।मात्र इसके RGB LED lights वाले आकर्षण को कंपनी द्वारा हटाया जा सकता हैऔर आपको ट्रांसपेरेंट कवर भी इसमें देखने को नहीं मिलेगा।

इस नए सस्ते Version Realme GT Neo 5 SE में पंच होल Cutout दिया जाएगा जो कि Display के Center में मौजूद होगा, फोन में Flexible Flat OLED Display भी हो सकता है।

फ़ोन के रिजॉल्यूशन 1.5K ही रखा जा सकता है इसमें Triple Camera सेटअप के साथलांच किया जा सकता है जिसमें कि मेन सेंसर 64MP का ओमनीविजन कैमरा OV64M शामिल होगा।

टिस्प्टर ने इसके प्रोसेसर के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी है जिसमे कहा गया है कि फोन Qualcomm Snapdragon 7 + Gen 1 के साथ आएगा। इसके पूर्व भी इस प्रोसेसर के बारे में कई बार खुलासा हो चुका है टिप्स्टर मुकुल शर्मा द्वारा भी प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 7 Plus Gen 1 होने की बात हो चुकी थी। अभी फ़ोन के लांच के लिए ज्यादा जानकारी हासिल नहीं हुयी है।

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *