अप्रैल में लॉन्च होगा Realme Narzo N55, जानें इसके बारे में: Chinese Consumer electronics company Realme द्वारा बनाया गया Realme Narzo N55 Smartphone April में एंट्री लेने वाला है, इस नए स्मार्टफोन के लॉन्च होने से पूर्व जानें सबकुछ।
जानिये Realme Narzo N55 के लॉन्च के बारे में :
कथित तौर पर Realme कंपनी अपने नए स्मार्टफोन Realme Narzo N55 पर काम कर रही है। और कंपनी ने हाल ही में अपने कई नए स्मार्टफोनस को लॉन्च किया है , Realme द्वारा हाल ही में लांच किये गए स्मार्टफोन में Realme GT Neo 5 और Realme C55 शामिल हैं।
किन्तु कोई बजट स्मार्टफोन इस कंपनी के द्वारा लॉन्च नहीं किया गया है। हाल ही में आ रही Reports के तहत यह सामने आया है की चीनी टेक दिग्गज Realme Narzo N55 स्मार्टफोन को लेकर आने वाली है और यह अप्रैल माह में लॉन्च हो सकता है।
हाल ही में आयी एक अन्य नई रिपोर्ट से Realme Narzo N55 स्मार्टफोन के storage options और color variant का भी स्पष्टीकरण हुआ है। क्या आप भी आगामी Smartphone Realme Narzo N55 के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें।
भारत में जारी किया N-series phones के Launch का Teaser:
Realme Company द्वारा कुछ समय पूर्व ही भारत में एक नए N-series phones के Launch का Teaser जारी किया है। वहीं दूसरी ओर 91Mobiles की report से भी इस नए product का खुलासा हुआ है।
Report के अनुसार, Realme अप्रैल महीने के बीच में Indian market में Narzo N55 को लॉन्च करने के लिए ready है। किन्तु अभी तक इस smartphone के लिए कोई official announcement नहीं हुई है, साथ ही अभी इस फ़ोन की पेशकश के लिए कोई तारीख भी सामने नहीं आयी है।
सामने आयी रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है की आने वाले स्मार्टफोन Realme Narzo N55 की बिक्री हेतु यह color options Prime Black और Prime Blue आदि में उपलब्ध होगा।
यह स्मार्टफोन कई स्टोरेज ऑप्शंस से लैस होगा, इसके entry level Version में आपको 4GB RAM और 64GB की internal storage दी जाएगी। जबकि दूसरे Vriant 4GB RAM और 128GB storage दी जाएगी।
3rd version में 6GB RAM और 64GB या 128GB Storage का ऑप्शन मिलेगा। सबसे अंत में हाई एंड वर्जन को 8GB RAM और 128GB की स्टोरेज ऑप्शन सहित लॉन्च किया जाएगा।