Redmi की Note सीरीज को international markets में मिली जबरदस्त सफलता, बेच डाले 1 हजार करोड़ से ज्यादा के फोन: जैसे-जैसे दुनिया smartness और digital डेवलपमेंट की ओर आगे बढ़ रही वैसे ही लोगों में smartphones की आवश्यकता भी बढ़ती जा रही है।

इस समय smartphone सभी के लिए एक आवश्यक उपकरण है, बात किसी दूर बैठे व्यक्ति से Contact करने की हो या कोई जानकारी प्राप्त करने कि या फिर देश विदेशों में Online Meeting करने की यह device सभी कार्यों को आसानी से पूरा करता है।

हाल ही में Xiaomi Chinese Company द्वारा subsidiary Redmi Note series के कई सारे smartphones India में बिक चुके हैं 2 महीने के अल्प समय में Note सीरीज के 1 हजार करोड़ से ज्यादा के फोन बिक चुके हैं और यह कंपनी की बड़ी और जबरदस्त सफलता है।

Chinese smartphone maker Xiaomi की subsidiary Redmi की Note सीरीज द्वारा इन दिनों अंतराष्ट्रीय बाजारों (international markets) में एक बड़ी सफलता हासिल की गयी है।

क्या है Note सीरीज की सफलता का कारण?

Xiaomi ने अपनी subsidiary Redmi की Note सीरीज में निरंतर अपग्रेड किए हैं, इसका कारन इन Smartphones में बेहतर Camera और ज्यादा क्षमता वाली Battery शामिल है। साथ ही इस सीरीज का Price प्रतिस्पर्धी होने के कारण भी यह अच्छी खासी संख्या में Customers की पहुंच में है।

Xiaomi Company ने बीते वर्ष के दिसंबर माह में बताया था कि उनके द्वारा विश्वभर में Note सीरीज की 30 करोड़ से अधिक units की Sale की है। जिसमे से करीब 7.2 करोड़ यूनिट्स भारत देश में बेची गई थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें की भारत में Redmi Note 12 को Customers से काफी अच्छा response मिलता आ रहा है।

साथ ही कंपनी ने यह भी बताया कि भारत देश में इसके Launch के दो महीनों के अंदर इसकी बिक्री 1,000 रुपये से भी ज्यादा हो गई है। Xiaomi Global के vice president, Alvin Tse ने Twitter पर अपनी company की सफलता में इस उपलब्धि की जानकारी दी। Alvin Tse दवार Tweet कर क्या लिखा गया यहाँ पढ़िए:

Alvin Tse की twitter जानकारी देने से पूर्व Xiaomi ने बताया था कि Redmi Note 12 Series ने भारत में लॉन्च के पहले हफ्ते में 300 करोड़ रुपये की बिक्री पायी। जिसके दो हफ्ते बाद 300 करोड़ रुपये का यह आंकड़ा बढ़कर 500 करोड़ रुपये से भी ज्यादा हो गया था।

इसकी बिक्री 02 महीनों में लगभग 1,000 करोड़ रुपये को पार कर गई है। कंपनी की नई Redmi Note 12 सीरीज में base variant Note 12, Note 12 Pro और Note 12 Pro+ शामिल हैं। Note 12, Note 12 Pro और Note 12 Pro+ स्मार्टफोन्स में 6.67 इंच AMOLED Display आपको मिलेगा साथ ही ये Android 12 based MIUI 13 out of the box पर कार्य करते हैं।

इन तीनों smartphones के base variant में Snapdragon 4 Gen 1 और high-end variant में Dimensity 1080 SoC चिप दिया गया है। इस माह Xiaomi ने भारत में नवीनतम Smartphone Xiaomi 13 Pro की Sale प्रारम्भ की थी, कंपनी के इस फ़ोन को भी यहाँ पर अच्छा Response प्ऱप्त हो रहा है।

Smartphone Xiaomi 13 Pro में आपको 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.73 इंच का 2K OLED Display मिलता है, इस डिस्प्ले की खासियत 240Hz touch sampling rate के साथ Dolby Vision और HDR10+ को support है। यह Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 SoC के साथ बाज़ार में आया है, photography की बात अगर करें तो इस फ़ोन के अंतर्गत आपको 50 megapixels का Primary Camera 50 megapixels का telephoto camera और 50 megapixels का ही wide angle camera मिलेगा इसमें कई अन्य फीचर्स भी शामिल हैं।

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *