बाईट कल ही Bill Gates द्वारा भारत के डिजिटल पेमेंट सिस्टम को सबसे अच्छा UPI payment System बताया गया, उनके द्वारा भारत देश को सबसे सस्ता 5G मार्केट बताया गया। आपको बता दें की High-speed 5G network का क्षेत्र बढ़ाने की घोषणा के साथ ही Reliance Jio Company की 5G Services 277 शहरों में उपलब्ध भी हो गई हैं।
देश की सबसे बड़ी और प्रसिद्ध telecom company Reliance Jio इस साल वर्ष एक और बड़ी उपलब्धि उपलब्ध कर सकती है। नेटवर्क के सबसे बड़ी standalone 5G नेटवर्क Company बनने की सम्भावना है। बीते साल देश में 5G Services की शुरुआत के पश्चात् अब Reliance Jio बहुत तेजी से अपना High-speed network बढ़ा रही है।
Reliance Jio कंपनी के President Mathew Oommen का कहना है कि भारत को एक विस्तृत growth की जरुरत है, जिसमे की कंपनी Reliance Jio योगदान देना जारी रखेगी।
कैसे बनेगी Reliance Jio दुनिया की सबसे बड़ी 5G नेटवर्क कंपनी-
Reliance Jio कंपनी के President Mathew Oommen द्वारा यह बताया गया कि-
“इस वर्ष की दूसरी छमाही में जियो दुनिया में सबसे बड़ी स्टैंडअलोन 5G नेटवर्क ऑपरेटर बन जाएगी।”
Jio का फोकस इस समय 5G स्टैंडअलोन नेटवर्क को लॉन्च करने पर है, वहीं दूसरी सबसे बड़ी telecom company Bharti Airtel को जोर फिलहाल 5G non-standalone network पर है, जिसके अंतर्गत 5G और 4G Services का मिश्रण उपलब्ध कराया जा सकता है।
Bharti Airtel के chairman Sunil Mittal द्वारा इस हफ्ते की शुरुआत में ये कहा गया था कि इस साल mobile call और data rates में बढ़ोतरी की जाएगी। Sunil Mittal का कहना था की टेलीकॉम बिजनेस में इनवेस्टमेंट पर रिटर्न बहुत न्यून है।
Reliance Jio द्वारा पिछले माह अपने High-speed 5G network का क्षेत्र बढ़ाने की घोषणा की थी। टेलीकॉम कंपनियों द्वारा बीते साल october से इन सर्विसेज का शुभारंभ किया था, साथ ही Reliance Jio कंपनी के प्रवक्ता ने कहा था की, – “हमें 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 20 शहरों में 5G सर्विसेज की शुरुआत कर गर्व है।” क्योंकि उनके माध्यम सेयह देखा गया कि ये शहर पर्यटन, व्यापार और शिक्षा के महत्व से महत्वपूर्ण हैं।
केंद्र सरकार द्वारा पिछले साल August में सभी टेलीकॉम कंपनियों को spectrum allocation letter लेटर जारी किए थे जिससे कि देश में 5G सर्विसेज को Launch करने की शुरुआत करने के लिए कहा था।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की टेलीकॉम डिपार्टमेंट को 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपये की बिड्स प्राप्त हुई थी। Bharti Airtel और रिलायंस जियो इन दोनों टेलीकॉम कंपनियों द्वारा आगामी वर्ष March तक 15 करोड़ तक मोबाइल फोन यूजर्स के 5G में कन्वर्ट होने का टारगेट रखा है। साथ ही आने वाले financial year में ये कंपनियां 1.5 लाख करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट कर सकती हैं।