आजकल सभी Comapanies एक दूसरे से Compitition रही हैं इसी compitition के चलते Reliance Jio ने फिर से मारी बाजी, Airtel, Vi जैसी टेलीकॉम कंपनी को पीछे छोड़ इस वर्ष जनवरी 2023 में जोड़े इतने लाख नए कस्टमर।
TRAI द्वारा जारी की गयी लेटेस्ट पोस्ट के अनुसार इस नए साल में टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio के सब्सक्राइबर्स में थोड़ी बढ़ोत्तरी हुयी है। रेगुलेटर के मुताबिक जनवरी माह में हमारे देश भारत में Telecom subscribers की संख्या लगभग 1.170 अरब बताई गई है।
और अब Wireline segment में टेलीकॉम कंपनी से 2.8 लाख कस्टमर्स नए जुड़े हैं वहीं दूसरी ओर mobile subscribers की संख्या में करीब 90 हजार की बढ़ोत्तरी बताई गई है।
Reliance Jio और Bharti Airtel दोनों telecom Company के योगदान से उनके 2.9 लाख कस्टमर्स बढ़ गए हैं जबकि BSNL और Vodafone Idea (VIL) में 2.8 लाख की गिरावट दर्ज की गई है।
TRAI जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2022 दिसंबर से वर्ष 2023 जनवरी के अंत तक इन टेलीकॉम company के सब्सक्राइबर्स की संख्या में बढ़ोत्तरी का % केवल 0.03 रहा। जबकि fixed line connections में दिसंबर 2022 के 2.45 करोड़ से जनवरी के 2.73 करोड़ तक बढ़ोत्तरी हुई है।
Wireline segment के मामले में सबसे आगे Reliance Jio Company रही जिसके कस्टमर्स में लगभग 2.1 लाख की बढ़ोत्तरी हुई है। जबकि Wireline segment के अनुसार दूसरे नम्बर पर भारती एयरटेल company रही जिसके करीब 1.1 लाख सब्सक्राइबर्स बढे हैं।
जानिये किन टेलीकॉम Company को हुआ घाटा:
वहीं तीसरे नंबर में Quadrant के कस्टमर्स में 5,949 का बढ़ावा हुआ। इस मामले में सबसे बुरा हाल MTNL (महानगर टेलीफोन निगम लिमिटिड) का रहा क्योंकि उसने अपने 29,857 सब्सक्राइबर्स खो दिए।
MTNL के अतिरिक्त BSNL को भी अपने 19,781 यूजर्स का घाटा हुआ। Tata Teleservices को 9,444 यूजर्स का नुकसान हुआ वहीं VIL ने इस मामले में 3,727 कस्टमर्स गवाएं और साथ ही Reliance Communications के भी 275 कस्टमर कम हुए।
बात अगर मोबाइल सब्सक्राइबर्स के मामले में की जाए तो इसमें भी सबसे अधिक फायदा रिलायंस जियो को हुआ जिसने अपनी कंपनी में 16.5 लाख कस्टमर जोड़े वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल ने 12.8 लाख कस्टमर जोड़े।