Samsung का नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy A14 4G हाल ही में launch हो चूका है, वो भी 50MP कैमरा, और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च इस फ़ोन में 6.6 इंच की Full HD+ IPS LCD Display दी गयी है, जिसका
Samsung Galaxy A14 4G में 6.6 इंच की Full HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका resolution 1080 x 2408 pixels और aspect ratio 20:9 है।
South Korea के Tech giants Samsung द्वारा मलेशिया में Samsung Galaxy A14 4G को पेश किया गया है। पिछले माह के पूर्व में कंपनी ने Galaxy A14 5G, को अन्य मार्केट्स में उतारा था, US में इसका Dimensity 700 वेरिएंट पेश किया गया था जबकि दूसरे मार्केट्स में Exynos 1330 वेरिएंट पेश किया गया था।
आज हम इस पोस्ट के माध्यम से Samsung Galaxy A14 4G के Features और स्पेसिफिकेशंस से लेकर मूल्य आदि के बारे में विस्तार बता रहे हैं।
क्या है Samsung Galaxy A14 4G का मूल्य और उपलब्धता
बात यदि इस फ़ोन की कीमत की की जाए तो Galaxy A14 4G के मूल्य का खुलासा होना अभी बाकि है। यह फोन Samsung मलेशिया की Official Site पर Listed है। ये फ़ोन आपको ब्लैक, सिल्वर, ग्रीन और डार्क रेड जैसे चार कलर ऑप्शन में मिल सकता है। आने वाले दिनों में फ़ोन के अन्य देशों में उपलब्ध होने की उम्मीद की जा रही है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Galaxy A14 4G में 6.6 इंच की Full HD+ IPS LCD Display दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2408 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। Security के लिए फोन में side facing fingerprint scanner की सुविधा दी गयी है।
कैमरा सेटअप के बारे में कहें तो इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। जबकि इसके रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का ultra wide camera और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा दिया गया है।
Samsung Malaysia के साइट केअनुसार यह पता चला है की, Galaxy A14 4G में 2.0GHz ऑक्टा कोर चिपसेट दिया गया है। फोन में 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी जिसे micro SD card के माध्यम से बढ़ाया जा सकता है। फोन की लंबाई 167.7mm, चौड़ाई 78mm, मोटाई 9.1mm और वजन 201 ग्राम है।