क्या आपको पता है की हाल ही में Asia की Smartphone market में Samsung कंपनी प्रथम स्थान पर रही है जबकि दूसरे स्थान पर Apple, रहा और तीसरे स्थान पर Xiaomi रहा। Asia में 22 % से ज्यादा मार्केट शेयर के साथ Samsung Company पहले स्थान पर रही। इसके बाद Apple (17.15 प्रतिशत) और शाओमी (16.19 प्रतिशत) थी।
देखा जाए तो Samsung की पूरे एशिया महाद्वीप में मौजूदगी है, और Company इस Reason में advertising पर काफी खर्च करती है। साथ ही Samsung कंपनी अपने स्मार्टफोन्स के launch के बाद डिस्काउंट के साथ कस्टमर्स को आकर्षित करने की कोशिश करती है, और यह अच्छा भी है।
जानिये सैमसंग फोन Samsung Galaxy M14 5G के बारे में:
हाल ही में सैमसंग का एक और नया latest samsung phone samsung galaxy m14 5g भी launch हुआ है, अभी यह ukraine देश में खरीदी के लिए उपलब्ध है, भारत और अन्य कई देशों में अभी इस फ़ोन के release की कोई बात नहीं हुयी है और ना इस डिवाइस की उपलब्धता की घोषणा नहीं की है। ये नवीनतम Smartphone phone कई सारे Features से भरपूर है।
Samsung Galaxy M14 5G Smartphone में 50MP का camera आपको मिलेगा और अगर बात Storage Capacity की करें इसमें आपको 4GB रैम मिलेगी सैमसंग कंपनी के द्वारा अभी Samsung Galaxy M14 5G फोन को यूक्रेन देश में लॉन्च किया है, जिससे यह सामने आया है की यह नया लेटेस्ट फ़ोन Design और Specifications में Galaxy A14 5G के जैसा ही है।
क्योंकि हाल ही के समय में korean tech giant Samsung द्वारा Galaxy A14 स्मार्टफोन के 4G और 5G दोनों वेरिएंट को लॉन्च किया था। ये नवीनतम M14 5G smartphone FHD + display के साथ आता है और यह One UI skin पर based Android 13 आपको इसमें M-सीरीज स्मार्टफोन octa-core Exynos 1330 चिपसेट मिलता है, जिसे Mali G68 GPU, 4GB रैम और 128GB Storage के साथ जोड़ा गया है।
Price and Availability
Samsung Galaxy M14 5G के 4GB + 64GB variant को ukraine में UAH 8,299 (करीब 18,300 रुपये) में Launch किया गया है और ukraine देश में ही इसके दूसरे 4GB + 128GB configuration का मूल्य 8,999 UAH है यानी की लगभग 19,900 रुपये तक। आपके लिए ये फ़ोन 3 Colour Variants – Blue, Dark Blue और Silver में पेश किया गया है। आप Samsung Galaxy M14 5G को अब यूक्रेन में खरीद सकते हैं क्योंकि ये वहां पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
जानिये Specifications और features के बारे में:
फ़ोन में Photography feature की बात अगर की जाए तो Galaxy M14 5G में f/1.8 aperture समेत आपको 50-megapixel primary sensor वाला triple-rear camera setup मिलता है साथ ही इस सेटअप में 2 megapixel का depth sensor और 2 megapixel का macro camera भी शामिल है। 13-megapixel का front camera display के टॉप Center पर waterdrop style notch में फिट किया गया है।
बात स्मार्टफोन में charging Support की हो तो इसमें आपको 6000mAh बैटरी मिलती है और charging हेतु type-c port दिया गया है, जो 25W फास्ट charging Support करता है। किन्तु इस फ़ोन की चार्जिंग ब्रिक रिटेल बॉक्स में शामिल नहीं होगी। स्मार्टफोन आपको side fingerprint scanner की सुविधा भी देता है।
कनेक्टिविटी फीचर की बात करें तो इस डिवाइस में 5G, 4G, Wi-Fi, Bluetooth 5.2, NFC and GPS शामिल हैं। इसका Dimension 166.8×77.2×9.4mm और Weight 206 ग्राम तक है।