Samsung एक Korean multinational manufacturing conglomerate है ये एक प्रसिद्ध tech Company है जिसके कई devices आये दिन Launch होते हैं हाल ही में Asia की Smartphone market में Samsung कंपनी प्रथम स्थान पर रही है जबकि दूसरे स्थान पर Apple, रहा और तीसरे स्थान पर Xiaomi रहा।

आजकल में ही सैमसंग का एक और नया latest samsung phone samsung galaxy m14 5g भी launch हुआ है, अभी यह ukraine देश में खरीदी के लिए उपलब्ध है। और अब samsung के एक और नए device के launch होने की खबर भी सामने आयी है।

आपको बता दें कि Samsung की फ्लैगशिप टैबलेट सीरीज Samsung Galaxy Tab S9 Series जल्द ही लांच होने की सम्भावना है। Samsung Galaxy Tab S8, Galaxy Tab S8+ और Galaxy Tab S8 Ultra को पिछले वर्ष 2022 के फरवरी माह में भारत देश में launch किया गया था।

कौन-कौन से मॉडल हो सकते हैं शामिल?

अभी हाल ही के समय में मिली रिपोर्ट के अनुसार Samsung इस वरह के अंत तक Samsung की Galaxy Tab S9 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस Upcoming flagship tablet lineup में 3 मॉडल – Samsung Galaxy Tab S9, Tab S9+ और Tab S9 Ultra शामिल हो सकते हैं, कहा जा रहा है कि इन Device के model number का भी जिक्र किया गया है।

आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें की इस series में तीनों मॉडल केवल Wi-Fi और 5G variant में Launch हो सकते हैं। डच भाषा से अनुवादित GalaxyClub की एक Report के मुताबिक Samsung Company इस वर्ष की द्वितीय छमाही में Galaxy Tab S9 सीरीज launch कर सकती है, जो कि पिछले वर्ष लॉन्च हुई Galaxy Tab S8 सीरीज के upgrade होंगे।

क्या हो सकते हैं Galaxy Tab S9 सीरीज के Model Number:

Galaxy Tab S9 का मॉडल नंबर SM-X710 (वाई-फाई), SM-X716B (5G ग्लोबल) और SM-X718U (5G US) हो सकता है, जो कि Galaxy S9+ मॉडल नंबर SM-X810 (वाई-फाई), SM-X816B (5G ग्लोबल) और SM-X818U (5G US) के साथ, मॉडल नंबर SM-X910 (वाई-फाई), SM-X916B (5G ग्लोबल) के साथ, और SM-X918U (5G US) के साथ Galaxy Tab S9 Ultra आ सकता है।

अभी तक Samsung द्वारा Galaxy Tab S9 सीरीज की launch के लिए आधिकारिक घोषणा (official announcement) नहीं की है, और ना ही इसके लिए कोई जानकारी साझा की है, किन्तु इसकी पिचक्ली रिपोर्ट काफी इशारा कर चुकी है की आने वाली Galaxy Tab S9 के tablet Android 13 पर Based One UI 5.1 पर चलेंगे और Snapdragon 8 Gen 2 SoC पर कार्य करेंगे। इसकेअतिरिक्त, ये IP67 Rated होंगे।

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *