इस वर्ष हुए Mobile World Congress 2023 में कई सारे electronic items पेश किये गए हैं और इसके चलते Tecno Phantom V Fold Smartphone भी अपनी 9000+ की Dimensity और 50MP कैमरा जैसे Features से लैस है। जानकारी के अनुसार यह Smartphone Tecno का first Foldable फ़ोन है।
Chinese mobile phone manufacturer Tecno के इस नए Tecno Phantom V Fold Smartphone में MediaTek Dimensity 9000+ का processor है और यह विश्व का सबसे पहला ऐसा स्मार्टफ़ोन है जो कि इस MediaTek Dimensity 9000+ प्रोसेसर पर चलता है और ये फोल्डेबल (राइट लेफ्ट फोल्ड फीचर्स) स्मार्टफोन होगा।
पिछले कुछ वर्षों से बाज़ार में foldable smartphone का चलन बढ़ने लगा है, और लोगों के फोल्डेबल स्मार्टफोन के बढ़ते उत्साहन को देखते हुए ये नया स्मार्टफोन launch किया गया है, लोगों का foldable smartphone के पीछे व् बढ़ने का कारण सैमसंग और मोटोरोला जैसी कंपनियां हो सकती है।
हाल ही में कई साड़ी अन्य स्मार्टफोन कंपनियां भी इस race में आगे आ रही हैं, और अपनी अपनी कंपनी के स्मार्टफोन को ला रहे हैं, इसके चलते स्पेन के बार्सिलोना में हुए MWC 2023 में Tecno द्वारा अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Tecno Phantom V Fold पेश कर दिया है।
क्या हैं Tecno Phantom V Fold के Features?
Tecno ने स्पेन के बार्सिलोना में हुए MWC 2023 में अपना हला फोल्डेबल स्मार्टफोन Tecno Phantom V Fold पेश कर दिया है। आपको बता दें की gizmochina की इ रिपोर्ट के अनुसार नए फोल्डेबल स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9000+ का प्रोसेसर दिया गया है जिस कारण यह विश्व का पहला MediaTek Dimensity 9000+प्रोसेसर पर चलने वाला स्मार्टफोन बन गया है।
इस नवीनतम स्मार्टफोन के लिए नए तौर पर customize dual sim, dual 5G processor दिया है, जिसका फायदा यह है की यह काम पावर खपत के साथ बेहतर Performance प्रदान करता है, कैमरा Setup की बात करें तो इसमें अल्ट्रा-क्लियर 5-लेंस फोटोग्राफी सिस्टम की सुविधा उपलब्ध है। जिसमे की super light-sensitive custom sensor के साथ 50 megapixels का प्राइमरी कैमरा होने के साथ दो अन्य कमरे भी शामिल होंगे।
अभी इस स्मार्टफोन की आधिकारिक वेबसाइट या कम्पनी की ओर से कोई भी जानकारी सामने नहीं आयी गयी है, जबकि ऐसी उम्मीद की जा रही है की जल्द ही इस फ़ोन की अधिक जानकारी सामने आ सकती है। इसके अतिरिक्त आपको बता दें की अपनी पेशकश के दौरान इस फ़ोन ने कैमोलियन Colouring technology को भी पेश किया है जो कि एक Full-spectrum electrically-controlled prism coloration technology है।