इस वर्ष के MWC 2023 में Chinese mobile phone manufacturer Tecno कंपनी द्वारा Tecno Phantom V Fold Smartphone के साथ 2 अन्य नए डिवाइसेज Tecno Spark 10 Pro और अपग्रेडेड MegaBook S1 Laptop को पेश किया है। इस नए Smartphone को 32 megapixels के Front Camera के साथ mid-range smartphone के रूप में पेश किया है।
Tecno Spark 10 Pro फोन अभी फिलहाल बिक्री के लिए अनुपलब्ध है आप इसे इस वर्ष मार्च में उपलब्ध कर सकते हैं, किन्तु आपको यह जानकर ख़ुशी होगी की Tecno ने इन डिवाइसेज के कुछ स्पेसिफिकेशंस साझा किए हैं। जो की आपको इन नवीनतम devices का कुछ आईडिया प्रदान करेंगे आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से इस नए फ़ोन के Features और specification की जानकारी share करेंगे।
क्या हैं Tecno Spark 10 Pro Smartphone के Features:
Tecno के इस नए Tecno Spark 10 Pro Smartphone में 32 megapixels के Front Camera, साथ ही ये स्मार्टफोन MediaTek Helio G88 SoC पर काम करेगा। Gizmochina कि रिपोर्ट के अनुसार 32 megapixels के Front Camera के साथ मिड-रेंज स्मार्टफोन के तौर पर पेश किया गया।
फिलहाल अभी कंपनी ने इस फ़ोन को लांच नहीं किया है, Tecno Company Officialy Smartphone को March के महीने में लांच करेगी और ये MediaTek Helio G88 SoC के साथ आएगा। फ्रंट कैमरे के साथ रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी है और इसमें एक ड्यूल टॉर्च की भी सुविधा आएगी।