Digital विकास अपने पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है, और पूरे विश्व में नेटवर्क की स्पीड भी पढ़ती जा रही है, धीरे धीरे लोग ज्यादा स्पीड वाले नेटवर्क के आदि हो रहे हैं। क्या आपको पता है की 5G network को गांव-गांव तक पहुँचाने हेतु Telecom companies निरंतर अपने कार्य में तेजी ला रही हैं।

दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications) के एक नए latest data से यह सामने आया है कि telecom operators द्वारा 5 मार्च 2023 हमारे देश भारत में कुल 1 लाख 02 हजार 215 5G Base Transceiver Station (BTS) तैनात कर दिए हैं।

क्या हैं Base Transceiver Station (BTS)?

और इसके चलते अब भारत में 5G नेटवर्क का विस्‍तार तेजी से देखने को मिल रहा है, Base Transceiver Station (BTS) Equipment (उपकरण) के उस पीस या भाग को कहा जाता है जो User Equipment (UE) और network के मध्य wireless communication की सुविधा प्रदान करता है।

कहाँ पर कितने 5G Base Transceiver Station Deploy किये गए हैं?

UE का अर्थ है smartphones, WLL फोन, wireless internet connectivity वाले Computer या Towers पर लगे antenna जैसे Equipment हैं। अगर आंकड़ों की बात करें तो इसके अनुसार 15 हजार 394 5G Base Transceiver Station तैनात करने में भारत का महाराष्ट्र सबसे आगे पहले स्थान पर है इसके पश्चात् उत्तरप्रदेश का नंबर है जहाँ पर 10 हजार 360 5G Base Transceiver Station को तैनात किया है, जबकि गुजरात में 8 हजार 358 BTS डिप्‍लॉय किए गए हैं।

बीते वर्ष के दिसंबर माह में Minister of State for Telecom (MoS) देवसिंह चौहान द्वारा संसद को बताया गया था कि टेलिकॉम कंपनियां 5G के लिए हर हफ्ते करीब 2500 बेस स्टेशन को तैनात कर रहे हैं।

भारत में Jio और Airtel 5G नेटवर्क में सबसे आगे हैं:

ध्यान देने योग्य बात यह है कि देश में पिछले वर्ष October से 5G का roll out आरम्भ हो गया है। आपको यह बतादें की अभी तक भारत में Jio और Airtel 5G नेटवर्क के मामले में सबसे आगे हैं।

Jio और Airtel दोनों ही कंपनियां अपने 5G standalone (SA) और nonstandalone (NSA) Network को install कर रही हैं जिसमे अब तक 500 से अधिक शहरों में 5जी नेटवर्क को लॉन्‍च किया जा चुका है।

Jio के अनुसार उसकी True 5G Services अभी तक 331 शहरों में पहुंच गई है, और होली के त्यौहार के दिन 8 मार्च को 27 और शहर जियो के 5जी नेटवर्क के साथ जुड़ गए। Airtel ने भी हाल ही में 125 शहरों में 5G nertwork को लॉन्च किया है।

इन Companies का यह दावा है की अब तक 265 से अधिक शहरों में 5G प्लस सेवाएं पहुँच चुकी हैं, Jio Company का कहना है कि उसका target इस साल के अंत तक भारत के हर शहर और कस्‍बे तक 5जी पहुंचाना है। जबकि Airtel ने कहा कि वह मार्च 2024 आने तक समस्त प्रमुख कस्‍बों और ग्रामीण क्षेत्रों तक 5जी सेवाएं पहुंचाएगी।

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *