Realme एक नामी फोनों की कंपनी है और इसका Upcoming Smartphone Realme C55 इन दिनों चर्चा का विषय बना है, क्योंकि इसके लिए यह जानकारी सामने आयी है कि फोन में Realme ब्रैंड कुछ खास Features देने जा रही है, और यही कारण है की यह इन दिनों सुर्ख़ियों में चाय हुआ है।
Realme C55 फ़ोन के कई certifications websites पर देखे जा चुके हैं, और इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है फ़ोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है, साथ ही Realme C55 लॉन्च डेट के बारे में कंपनी जल्द ही अधिकारिक घोषणा कर सकती है। अभी फिलहाल इस फ़ोन की Battery और चार्जिंग specifications समक्ष आये हैं।
जानिए क्या हैं Realme C55 के features:
हाल ही में डिवाइस को SIRIM specification पर देखा गया और साथ ही इसे NBTC और BIS में भी पूर्व से ही Spot किया जा चूका है। इस फ़ोन के खास फीचर्स हैं इसमें मौजूद 5000mAh की बैटरी, इसकी 8GB रैम, और 33W फास्ट चार्जिंग Speed.
मायस्मार्टप्राइस की रिपोर्ट के के आधार पर फोन को Geekbench पर स्पॉट किया गया है और जिससे की इसके prosseser का खुलासा हुआ है, इसमें MediaTek Helio G85 SoC को दर्शाया गया है।
Geekbench पर स्पॉट किये जाने में फोन का मॉडल नम्बर RMX3710 भी Mention किया गया है। इस फ़ोन के प्रोसेसर का मॉडल नम्बर MT6769V/CZ की भी जानकारी सामने आयी है, प्रोसेसर को 1.80GHz की न्यूनतम और 2.0GHz की अधिकतम फ्रिक्वेंसी पर क्लॉक किया गया है, और इसे Android 13 के साथ लिस्ट किया गया है।
Realme के इस नए Version Realme C55 में Realme UI 4.0 स्किन देखने को मिल सकती है। इसमें एक और फीचर भी बताया गया है जिसमे यह पता चला है की यह फोन Apple के dynamic island जैसे capsule के साथ आने वाला है। Realme के फ़ोन Realme C33 की भांति ही Realme C55 Budget और Range में आकर्षक फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है।