जल्द ही भारत में COLOR-CHANGING VIVO V27 लांच होने की उम्मीद की जा रही थी और अब यह सामने आया है की Vivoने ना सिर्फ VIVO V27 बल्कि Vivo V27 Pro को भी लांच कर दिया है।
Vivo Smartphones की एक जानी मानी Company है या फिर हम सही मायनों में कहें तो यह चीनी स्मार्टफोन ब्रांड है जिसने हाल ही में भारतीय बाजार में Vivo V27 Pro और Vivo V27 को लॉन्च कर दिया है।
Vivo के दोनों Smartphone में 50MP का camera और 4600mAh की Battery शामिल हैं जो की 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस लेख को पढ़ कर जानें इन दोनों phones की कीमत और अन्य फीचर्स।
Vivo द्वारा भारतीय बाजार में Vivo V27 Pro और Vivo V27 को पेश किया और यह फ़ोन Vivo V27 Series का ही एक फ़ोन है आपकी जानकारी हेतु बता दें कि Vivo V27 Series Android 13 पर बेस्ड Funtouch OS 13 पर कार्य करती है।
इन दोनों smartphones में 120Hz के refresh rate समेत 3D curved screen दी गई है। साथ ही दोनों स्मार्टफोन्स में triple rear cameras भी दिए गए हैं। Vivo V27 Pro smartphone MediaTek Dimensity 8200 पर कार्य करता है, वहीं दूसरी ओर Vivo V27 में MediaTek Dimensity 7200 5G दिया गया है।
क्या है Vivo V27 Pro और Vivo V27 का मूल्य और उपलब्धता?
फ़ोन लेने की इच्छा तो सबकी होती है किन्तु इसके लिए कीमत की बात हो तो Vivo V27 Pro का फ़ोन आपको 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 37,999 रुपये कि कीमत में मिलेगा है और वहीं 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है। और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये है। इसके अतिरिक्त Vivo V27 के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट का मूल्य 32,999 रुपये है। जबकि 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट का मूल्य 36,999 रुपये है।
Vivo V27 सीरीज में यदि Colour Options की बात हो तो ये फ़ोन आपको Magic Blue और Noble Black में उपलब्ध होंगे, और यदि आप इन Smartphones को प्राप्त करना चाहते हैं तो बिक्री के लिए यह Flipkart और Vivo की official site के साथ अन्य कई offline retail store पर उपलब्ध होगा।
Vivo V27 Pro की pre-booking आज से ही शुरू होगी और बिक्री के लिए यह फ़ोन 6 मार्च से उपलब्ध होगा। जबकि Vivo V27 की बिक्री की बात करें तो यह 23 मार्च से आरम्भ होगी।
जानिए specifications के बारे में:
Vivo V27 सीरीज के smartphones में 6.78 इंच की फुल HD+ AMOLED display दी गई है, जिसमे 1080×2400 pixels का रेजोल्यूशन और 120Hz का फ्रेश रेट है। बात अब फोटोग्राफी की करि जाए तो Vivo V27 Pro और Vivo V27 में 50 megapixels का प्राइमरी camera setup, 8 megapixels का ultrawide camera एवं 2 megapixels का माइक्रो कैमरा उपलब्ध कराया गया है।
साथ ही इन दोनों Vivo स्मार्टफोन्स के फ्रंट साइड में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी आपको दिया गया है। connectivity की सुविधा के लिए दोनों phones में Wi-Fi, 5G, Bluetooth v5.3, GPS और usb type c port को दिया गया है। sensorमें इस फ़ोन के अंतर्गत Fingerprint sensor, Accelerometer sensor, Ambient light sensor, E-compass sensor, Gyroscope और Proximity sensor की सुविधा दी गयी है।