Maruti Suzuki इंडिया लिमिटेड, जिसे पूर्व में मारुति उद्योग लिमिटेड के नाम से जाना जाता था, ये एक भारतीय automobile निर्माता है, यह वर्ष 2003 तक भारत सरकार के स्वामित्व में था, जब इसे जापानी वाहन निर्माता Suzuki Motor Corporation को बेच दिया गया था।
हाल ही में ये खबर सामने आयी है कि Maruti के व्हीकल्स खरीदने के लिए अब ग्राहकों को लम्बा इंतज़ार करना होगा, क्योंकि इस समय Maruti Company सेमीकंडक्टर की कमी से जूझ रही है।
क्या है Maruti Suzuki के vehicles में लम्बे इंतजार का कारण?
भारत देश की सबसे बड़ी, पुरानी और प्रसिद्ध कार मेकर Company Maruti Suzuki का कहना है कि Company में आयी semiconductor की कमी आगामी कुछ तिमाहियों तक रह सकती है, जिसके चलते कंपनी के कुछ व्हीकल्स के लिए लंबित ऑर्डर्स की संख्या में और वृद्धि होगी। इसका कारण है कि कंपनी के पास ऑर्डर्स की संख्या बढ़कर 3.69 लाख यूनिट्स तक हो गई है।
Maruti Suzuki कंपनी के पास सबसे अधिक ऑर्डर्स Ertiga के हैं जिसकी संख्या करीब 94,000 हैं। जबकि Grand Vitara और Brezza के लंबित ऑर्डर्स की संख्या क्रमशः लगभग 37,000 और 61,500 यूनिट्स की है। इसके अतिरिक्त Jimny के लिए मारुति के पास करीब 22,000 बुकिंग हैं, और Fronx के लिए लिए मारुति के पास करीब 12,000 बुकिंग हैं।
जानकारी के मुताबिक अक्टूबर-दिसंबर के दौरान Maruti Suzuki कंपनी को सेमीकंडक्टर की शॉर्टेज की वजह से करीब 46,000 यूनिट्स के प्रोडक्शन का घाटा (नुकसान) हुआ था। अब आने वाली तिमाही में भी इसके Production में कुछ असर पड़ने की सम्भावना की जा रही है।
सेमीकंडक्टर की कमी के लिए Maruti Suzuki के Marketing & Sales senior executive officer Shashank Srivastava का क्या कहना था-
“सेमीकंडक्टर की शॉर्टेज जारी है। स्थिति के सामान्य होने की समयसीमा का अनुमान लगाना मुश्किल है।”
साथ ही Shashank Srivastava ने कहा कि Passenger Vehicle Segment में SUV cars सबसे आगे 42.6 % हिस्सेदारी के साथ है और 35 % के साथ hatchback द्वितीय स्थान पर है। इस Financial year में अभी तक passenger vehicle industry की बिक्री लगभग 35.5 लाख units की रही है जो कि मार्च के महीने के अंत में 38.8 लाख यूनिट्स तक पहुंच सकती है, जो की अब तक की सबसे अधिक बिक्री होगी।
यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट की ग्रोथ अगले वित्त वर्ष 5-7 % रह सकती है जिससे की आने वाले वर्ष में इसकी बिक्री लगभग 40 लाख यूनिट्स हो सकती है आने वाले साल में मारुति का प्रदर्शन इंडस्ट्री से बेहतर रह सकता है।
फरवरी माह में Maruti Suzuki की कुल सेल्स लगभग पांच प्रतिशत बढ़कर 1,72,321 यूनिट्स की रही जबकि पिछले वर्ष यह 1.64 लाख यूनिट्स की थी। कंपनी की देश में पैसेंजर व्हीकल सेल्स में वृद्धि हुयी है