Xiaomi ने हाल ही में अपना smartphone लॉन्च किया था, और अब इस कंपनी द्वारा एक नया device और launch किया जाना है, हाल ही में NRRA वेबसाइट पर Xiaomi Band 8 नजर आया और इसके लाइव इमेज लीक ह गयी।

आपको बता दें कि Xiaomi Band 8 की लाइव इमेज को सर्टिफिकेशन लिस्टिंग के साथ जारी किया है, लीक हुयी इन लाइव इमेज्स से आगामी Xiaomi Band 8 के डिजाइन का पता चलता है।

कथित तौर पर अभी फिलहाल Xiaomi अपने नए फिटनेस ट्रैकर Xiaomi Band 8 पर काम कर रही है। बीते वर्ष Company Xiaomi Band 7 और Xiaomi Band 7 Pro को पेश किया था। हाल ही में आने वाले Xiaomi Band 8 को NRRA certification वेबसाइट पर देखा गया है।

Xiaomi कथित तौर पर फिलहाल अपने नए फिटनेस ट्रैकर Xiaomi Band 8 पर काम कर रही है। कंपनी ने बीते साल Xiaomi Band 7 और Xiaomi Band 7 Pro को पेश किया था। हाल ही में आगामी Xiaomi Band 8, NRRA certification website पर नजर आया।

फिलहाल, इसमें सबसे बड़ा परिवर्तन strap design में दिख रहा है जिसमे Two-piece detachable strap मिल सकता है जो कि आप पहले ही Xiaomi Band 7 Pro में देख चुके हैं। Xiaomi Band 8 को मॉडल नंबर M2239B1 के साथ देखा गया है साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि Xiaomi Band 8 में कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.1 मिलने की सम्भावना है।

Features और Specifications:

अगर बात फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की करें तो Xiaomi Band 7 में 1.62 इंच की AMOLED display दी गई है, जिसका resolution 192×490 pixels है। Xiaomi Band 7 के फीचर्स हम आपको इसीलिए बता रहे हैं क्योंकि Xiaomi Band 8 में भी यह फीचर्स उपस्थित हैं, display 326ppi pixels डेंसिटी और 500 निट्स तक brightness के साथ आती है।

इसमें 100 से ज्यादा Watch Face Pre-loaded दिए गए हैं। अगर इस band के Health Features के बारे में बताएं तो Xiaomi Band 7 में optical हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन सेंसर की सुविधा है। इस सेंसर की सुविधा में फिटनेस ट्रैकर स्टैप्स और कैलोरी ट्रैकिंग के अतिरिक्त Regular Heart Rate Tracking, Regular Blood Oxygen Saturation Monitoring, Sleep Tracking और वुमेन हेल्थ ट्रैकिंग का सपोर्ट भी मिलता है।

Fitness tracker अंतर्गत आपको Outdoor Running, Indoor Running, Cycling के साथ 120 वर्कआउट मोड्स की सुविधा मिलेगी। Band 7 में 180mAh की बैटरी है जो कि सिंगल चार्ज में 15 दिनों तक चल सकती है साथ ही इसमें मैग्नेटिक चार्जर मिलता है जो कि इसे महज 2 घंटे में फुल चार्ज कर सकता है। अभी तक ये दोनों Band Xiaomi Band 7 और Xiaomi Band 8 launch नहीं हुए हैं किन्तु इनकी जल्द ही लांच होने की सम्भावना है।

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *